
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कुल्लु , 20 अक्टूबर [ विशाल सूद ] ! जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सुरेंद्र शौरी ने वीरवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। तो वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस जनसभा कार्यक्रम में उपस्थित रहे। भाजपा के द्वारा पूरे प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव की लिस्ट जारी की गई है। तो वहीं टिकट न मिलने किनारे में अब कई भाजपा के नेता बगावती सुर भी दिखा रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ दिनों में प्रदेश में नेताओं की स्थिति बिल्कुल साफ हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसी बातें होती रहती है। क्योंकि कई लोगों को टिकट नहीं मिल पाते हैं और वे चुनाव लड़ने का भी मन बनाते हैं। लेकिन भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और कोई नेता आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की बात कर रहा है। तो सबके साथ चर्चा की जाएगी और आने वाले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश में भाजपा की स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में अब भाजपा का टिकट आवंटन कार्यक्रम पूरा हो चुका है और सभी नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार में जुट गए हैं। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में सभी सीटों पर भाजपा नेताओं के द्वारा नामांकन की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया जाएगा। वहीं बंजार में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यहां पर लोगों में सरकार के काम को लेकर काफी जोश है और बंजार विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से यहां की जनता को भी काफी फायदा पहुंचा है। ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता भी गांव-गांव जाकर भाजपा की नीतियों का प्रचार कर रहे हैं और आने वाले समय में यहां से भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से विजय होंगे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -