
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , [ धुलारा ] 02 जनवरी ! विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत शहीद जगदीश चंद की स्मृति में 89 लाख रूपयों की राशि से निर्मित होने वाले वासा मोड़- घट्टा संपर्क सड़क का शिलान्यास किया । उन्होंने इससे पहले धुलारा से गांव मल्हेत्रा के लिए 90 लाख की लागत से निर्मित होने वाले संपर्क मार्ग का भी शिलान्यास किया।लगभग 179 लाख रूपयों की राशि से निर्मित होने वाले इन संपर्क सड़क मार्गों से लोगों की चिर लंबित मांग पूरी होगी । कुलदीप सिंह पठानिया ने इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुलारा के परिसर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 38 लाख रुपए की राशि से भारत संचार निगम द्वारा नवनिर्मित एक भव्य विज्ञान प्रयोगशाला भवन का विधिवत लोकार्पण किया । विज्ञान प्रयोगशाला भवन के निर्मित होने से विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा उपलब्ध होगी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुलारा में लगभग 500 के करीब विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस दौरान विद्यालय परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का प्रभावी संदेश भी दिया । वासा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास कार्यों अंजाम दिया जा रहा है । उन्होंने कीर्ति चक्र विजेता शहीद जगदीश चंद की शहादत को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए । उन्होंने लोक निर्माण विभाग को वासा मोड़- घट्टा संपर्क सड़क को तय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने को निर्देशित भी किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद जगदीश चंद के सुपुत्र को सम्मानित भी किया । उन्होंने स्थानीय लोगों की मांगों पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। इससे पहले यहाँ पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । इसके उपरान्त विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया व शेष समस्याओं के समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम पारस अग्रवाल, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण हर्षपुरी, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधि एवं स्थानीय गण मान्य लोग उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -