
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में रमेश रॉव प्रदेश सचिव हिमाचल कांग्रेस कमेटी ने राज्य और केंद्र सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि कोरोना के कहर से पूरा देश दहल रहा है, कई राज्यों में ओक्सीजन की कमी, कहीं मेडिसिन सप्लाई पूरी नहीं हो पा रही, मीडिया में बन रहे ग्लोवल बाबू,पर देश में मजाज कुछ ओर है,कोरोना से हो रही मृत्यु दर बड़ना चिन्ताजनक है, रमेश रॉव ने कहा कि कोविड-19 हॉस्पिटल में न प्रॉपर सुविधा मिल रही है, सबसे अधिक दुर्भाग्य की बात यह है कि इस बार कोरोना बढ़ने की सबसे अधिक जिम्मेदारी केंद्र सरकार के नेताओं की है। जिस देश का प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इस बड़ते कोरोना में भी बड़ी रैलिओ को करवा रहे है,और जनता को संदेश दे रहे दो गज की दूरी, चुनावी रैलियों में लाखों की भीड़ इकठ्ठी खुद ही करवा रहे, जिन्हें न देश के बच्चों के भविष्य की चिंता है, न शिक्षा पर कोई ठोस नीति बनाई गई, बच्चे घरों में ऑनलाइन पढाई कर रहे, प्राइवेट स्कूल मन मर्जी से फीस वसूल् रहे, सरकार उनका सहयोग कर रही है। रमेश राव ने कहा किबच्चों की परीक्षाएं रद हो रही, पर चुनाव चरणों में बाँट रहे, इस सरकार को सिर्फ चुनावों से मतलब है, पिछले 15 दिनों में बंगाल में कोरोना के रोगी पांच गुणा बढ़ थे। चुनाव के सभी प्रदेशों में यह कहर बढ़ रहा है। हिमाचल भी इससे अछूता नहीं रहा सभी नियम मर्यादायें तोड़ी जा रही है। सरकार को चाहिए था कि डब्लूएचओ की चेतावनी के साथ ही राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम बन्द कर देने चाहिए थे,इस से बिमारी में ज्यादा न फैलने से राहत मिलती । उन्होंने कहा मंत्री और नेता कार्यालय में बैठकर शायद अधिक काम कर सकते है। पहले ही देश आर्थिकी कमजोर है, उप्पर फिर से सरकार नाकाम साबित हो गई, रमेश रॉव ने कहा की जय राम सिर्फ घोटाले ही रहे, हाल ही में लग्जरी गाडियों रजिस्ट्रेशन घोटाला सामने आया है जो सरकार की नाक के नीचे हो रहा, आँखे बन्द कर सरकार जनता को मुर्ख बना रही । दूसरी तरफ तानाशाही सरकारी कर्मचारियों और अध्यापक संघों से अभिव्यक्ति की आज़ादी छीनने वाले इस फ़रमान की घोर निंदा होनी चाहिए।
चम्बा ! आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में रमेश रॉव प्रदेश सचिव हिमाचल कांग्रेस कमेटी ने राज्य और केंद्र सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि कोरोना के कहर से पूरा देश दहल रहा है, कई राज्यों में ओक्सीजन की कमी, कहीं मेडिसिन सप्लाई पूरी नहीं हो पा रही, मीडिया में बन रहे ग्लोवल बाबू,पर देश में मजाज कुछ ओर है,कोरोना से हो रही मृत्यु दर बड़ना चिन्ताजनक है, रमेश रॉव ने कहा कि कोविड-19 हॉस्पिटल में न प्रॉपर सुविधा मिल रही है, सबसे अधिक दुर्भाग्य की बात यह है कि इस बार कोरोना बढ़ने की सबसे अधिक जिम्मेदारी केंद्र सरकार के नेताओं की है।
जिस देश का प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इस बड़ते कोरोना में भी बड़ी रैलिओ को करवा रहे है,और जनता को संदेश दे रहे दो गज की दूरी, चुनावी रैलियों में लाखों की भीड़ इकठ्ठी खुद ही करवा रहे, जिन्हें न देश के बच्चों के भविष्य की चिंता है, न शिक्षा पर कोई ठोस नीति बनाई गई, बच्चे घरों में ऑनलाइन पढाई कर रहे, प्राइवेट स्कूल मन मर्जी से फीस वसूल् रहे, सरकार उनका सहयोग कर रही है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
रमेश राव ने कहा किबच्चों की परीक्षाएं रद हो रही, पर चुनाव चरणों में बाँट रहे, इस सरकार को सिर्फ चुनावों से मतलब है, पिछले 15 दिनों में बंगाल में कोरोना के रोगी पांच गुणा बढ़ थे। चुनाव के सभी प्रदेशों में यह कहर बढ़ रहा है। हिमाचल भी इससे अछूता नहीं रहा सभी नियम मर्यादायें तोड़ी जा रही है। सरकार को चाहिए था कि डब्लूएचओ की चेतावनी के साथ ही राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम बन्द कर देने चाहिए थे,इस से बिमारी में ज्यादा न फैलने से राहत मिलती ।
उन्होंने कहा मंत्री और नेता कार्यालय में बैठकर शायद अधिक काम कर सकते है। पहले ही देश आर्थिकी कमजोर है, उप्पर फिर से सरकार नाकाम साबित हो गई, रमेश रॉव ने कहा की जय राम सिर्फ घोटाले ही रहे, हाल ही में लग्जरी गाडियों रजिस्ट्रेशन घोटाला सामने आया है जो सरकार की नाक के नीचे हो रहा, आँखे बन्द कर सरकार जनता को मुर्ख बना रही । दूसरी तरफ तानाशाही सरकारी कर्मचारियों और अध्यापक संघों से अभिव्यक्ति की आज़ादी छीनने वाले इस फ़रमान की घोर निंदा होनी चाहिए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -