
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! जिला चम्बा में लगातार कोरोना का कहर जारी है। जिले में वीरवार देर रात को स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची रिपोर्ट में 43 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, 50 लोग ऐसे भी हैं, जो कि कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। वीरवार को भरमौर में दो, बनीखेत के कंडा में एक, समोट के द्रमनाला में एक, भलेई के ब्रंगाल में चार, कियाणी में एक, मसरूंड के एरवाड में एक, चम्बा में तीन, जीएमसीएच चम्बा में दो, होली में पावर प्रोजेक्ट निर्माण में जुटी जीएमआर कंपनी में एक, मसरूंड के गुरांटा में एक, पुखरी के सलेउईं में दो, चम्बा शहर के सपड़ी में एक, शक्तिदेहरा में एक, द्रोबी मोहल्ला चम्बा में दो, चूड़ी के ब्रेही में दो, तीसा के नकरोड़ में एक, राजपुरा के धार में एक, ककीरा के कैहला में एक, बकलोह में एक, बनेट में दो, चुवाड़ी में चार, बनीखेत में दो, किहार में एक, रामगढ़ मोहल्ला चम्बा में एक, जुलाहकड़ी में एक, सुल्तानपुर में एक तथा किहार के कैंबली में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। 43 लोगों के कोरोना संक्रमित होने व 50 लोगों के स्वस्थ होने के बाद जिला चम्बा में कोरोना संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 1671 पहुंच गई है।
चम्बा ! जिला चम्बा में लगातार कोरोना का कहर जारी है। जिले में वीरवार देर रात को स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची रिपोर्ट में 43 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
हालांकि, 50 लोग ऐसे भी हैं, जो कि कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। वीरवार को भरमौर में दो, बनीखेत के कंडा में एक, समोट के द्रमनाला में एक, भलेई के ब्रंगाल में चार, कियाणी में एक, मसरूंड के एरवाड में एक, चम्बा में तीन, जीएमसीएच चम्बा में दो, होली में पावर प्रोजेक्ट निर्माण में जुटी जीएमआर कंपनी में एक, मसरूंड के गुरांटा में एक, पुखरी के सलेउईं में दो, चम्बा शहर के सपड़ी में एक, शक्तिदेहरा में एक, द्रोबी मोहल्ला चम्बा में दो, चूड़ी के ब्रेही में दो, तीसा के नकरोड़ में एक, राजपुरा के धार में एक, ककीरा के कैहला में एक, बकलोह में एक, बनेट में दो, चुवाड़ी में चार, बनीखेत में दो, किहार में एक, रामगढ़ मोहल्ला चम्बा में एक, जुलाहकड़ी में एक, सुल्तानपुर में एक तथा किहार के कैंबली में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। 43 लोगों के कोरोना संक्रमित होने व 50 लोगों के स्वस्थ होने के बाद जिला चम्बा में कोरोना संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 1671 पहुंच गई है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -