
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 28 अगस्त [ शिवानी ] ! विकास खंड चम्बा की ग्राम पंचायत जडेरा व चंबी में 3 सितम्बर रविवार को छिंज मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के आयोजन को लेकर जडेरा पंचायत भवन में एक बैठक हुई। बैठक में जडेरा पंचायत की प्रधान लेख राज, चंबी पंचायत प्रधान इब्राहिम, उप प्रधान बलदेव ठाकुर, वार्ड मेंबर देवेंद्र शर्मा, चुनी लाल, लालू, अमक राज, कमेटी के पदाधिकारी नरेंद्र सिंह नरयाल, चैन सिंह राणा, भूजल सिंह राणा, अमरनाथ शर्मा, नरेश शर्मा, अशोक टंडन, देवेंद्र, सुमन कुमार, मनोज टंडन, अक्षय, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे। जडेरा पंचायत की प्रधान लेख राज ने बताया कि मेले में हर वर्ष की तरह इस मर्तबा भी नामी गिरामी पहलवान दंगल में कुश्ती के करतब दिखाएंगे। मेला कमेटी और पंचायत प्रतिनिधियों ने समस्त जनता से छिंज मेले मे भाग लेने का आग्रह किया है। साथ ही जो पहलवान मेले मे हिस्सा लेना चाहता है, वो भी रविवार 3 तारीख को समय पर पहुँच जाएं। दंगल से पूर्व खेल स्पर्धाओं का भी आयोजन किया जायेगा, इसमे बॉलीबाल और कबड्डी की टीमें भी ले सकती हैं। छिंज मेला कमेटी की तरफ से बॉलीबाल के मैचों का भी आयोजन करवाया जाएगा। कबड़ी व बॉलीबाल के मैच जडेरा के खेल मैदान में होंगेे ।
चम्बा , 28 अगस्त [ शिवानी ] ! विकास खंड चम्बा की ग्राम पंचायत जडेरा व चंबी में 3 सितम्बर रविवार को छिंज मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के आयोजन को लेकर जडेरा पंचायत भवन में एक बैठक हुई।
बैठक में जडेरा पंचायत की प्रधान लेख राज, चंबी पंचायत प्रधान इब्राहिम, उप प्रधान बलदेव ठाकुर, वार्ड मेंबर देवेंद्र शर्मा, चुनी लाल, लालू, अमक राज, कमेटी के पदाधिकारी नरेंद्र सिंह नरयाल, चैन सिंह राणा, भूजल सिंह राणा, अमरनाथ शर्मा, नरेश शर्मा, अशोक टंडन, देवेंद्र, सुमन कुमार, मनोज टंडन, अक्षय, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जडेरा पंचायत की प्रधान लेख राज ने बताया कि मेले में हर वर्ष की तरह इस मर्तबा भी नामी गिरामी पहलवान दंगल में कुश्ती के करतब दिखाएंगे। मेला कमेटी और पंचायत प्रतिनिधियों ने समस्त जनता से छिंज मेले मे भाग लेने का आग्रह किया है।
साथ ही जो पहलवान मेले मे हिस्सा लेना चाहता है, वो भी रविवार 3 तारीख को समय पर पहुँच जाएं। दंगल से पूर्व खेल स्पर्धाओं का भी आयोजन किया जायेगा, इसमे बॉलीबाल और कबड्डी की टीमें भी ले सकती हैं।
छिंज मेला कमेटी की तरफ से बॉलीबाल के मैचों का भी आयोजन करवाया जाएगा। कबड़ी व बॉलीबाल के मैच जडेरा के खेल मैदान में होंगेे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -