
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 18 अक्टूबर [ शिवानी ] ! विधानसभा निर्वाचन 2022 के तहत ज़िला में विभिन्न बैंकों के माध्यम से एटीएम में धन राशि समायोजित करने को लेकर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया में भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाने के निर्देश देते हुए व्यय पर्यवेक्षक सरदेंदु कुमार पाण्डे और स्वाति रतना ने सभी बैंक प्रबंधन से एटीएम कैश वाहन को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक परिचालन सुनिश्चित बनाने को कहा है। व्यय पर्यवेक्षक स्वाति रतना और सरदेंदु कुमार पाण्डे आज विधानसभा निर्वाचन 2022 के तहत ज़िला के विभिन्न बैंक प्रबंधकों, मुख्य प्रबंधक अग्रणी बैंक और वरिष्ठ प्रबंधक इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (डाक विभाग ) के साथ उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। बैठक में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा विशेष तौर पर मौजूद रहे । निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए व्यय निगरानी व्यवस्था को पुख्ता बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मतदान व्यवस्था को प्रभावित करने के लिए नकदी का प्रयोग ना हो सके । उन्होंने ऑनलाइन कैश ट्रांसफर और लेनदेन से संबंधित मामलों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए । व्यय पर्यवेक्षकों ने सभी बैंक प्रबंधन से गत 6 माह के दौरान कम जमा होने वाली राशि के बैंक खातों का आकलन करने को कहा । उन्होंने मतदान के अंतिम सप्ताह के दौरान विशेष एहतियात रखने के निर्देश भी जारी किए । उन्होंने वरिष्ठ प्रबंधक इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से प्रतिदिन बचत खातों में जमा होने वाली राशि के विवरण को एलडीएम के साथ साझा करने करने के निर्देश भी जारी किए । बैठक में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनावी व्यय की निगरानी के लिए समुचित व्यवस्था की गई है । इसके साथ विभिन्न निगरानी कार्य दलों को भी तैनात किया गया है । बैठक में कार्रवाई का संचालन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने किया । इस दौरान ज़िला प्रबंधक अग्रणी बैंक ध्यान चंद चौहान, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से वरिष्ठ प्रबंधक हरीश चौहान , तहसीलदार निर्वाचन प्रताप सिंह सहित विभिन्न बैंक प्रबंधक उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -