
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! भाजपा सरकार प्रदेश मे प्रशासनिक व विभागीय प्रबंधन को लेकर फेल साबित हुई है। जिसके चलते किन्ही जगहों पर सरप्लस अधिकारी व कर्मियों को तैनाती दी गई है तो कहीं एक ही अधिकारी या कर्मी को दोहरी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जिसका खामियाजा तो सिर्फ़ आम जनता को उठाना पड़ रहा है। सरकार की इस तरह की नीति पर सवालिया निशान लगाते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार की इसी दोहरी जिम्मेदारी वाली नीति का अगर प्रदेश भर मे कोई शिकार बनी है तो वो है चम्बा विधानसभा क्षेत्र की जनता । उन्होने कहा कि यहाँ पर सरकार ने लोक निर्माण विभाग के अधीन कई योजनाओं पर जिनमे दर्जनों सड़कें भी शामिल है का काम शुरू करवाया है । लेकिन इनमे से अभी तक कोई काम पूरा नही हो पाया है और न ही किसी काम का लोकार्पण हो पाया है। उन्होने कहा इसके लिए सीधे सीधे प्रदेश सरकार ही जिम्मेदार है क्योंकि लोक निर्माण विभाग चम्बा डिविजन मे तैनात अधिशाषी अभियंता को जनजातीय क्षेत्र पांगी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है । जिस कारण उक्त अधिशाषी अभियंता दोनों ही डिविजनों मे से किसी एक भी डिविजन मे सही से काम नही करवा पा रहे हैं। उन्होने कहा कि सरकार ने दर्जनों सड़कों का काम शुरू करवाया था लेकिन अभी किन्ही कारणों से काम या तो बंद पडे़ है या धीमी गति से रेंग रेंग कर चल रहे हैं। डुगली चाझुंई , साच फतेहपुर , द्रमण ओबडी़ , मंगला टपूण , टीवी वार्ड मलूणा ऐसै कई काम हैं जिनकी कार्य प्रगति निराशाजनक है। वही रावी नदी पर परेल सिद्धपुरा का पुनर्निर्माण चार वर्षों से बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। जिसका खामियाजा दोनों तरफ की जनता को उठाना पड़ रहा है जिससे तडो़ली , उदयपुर , परेल , रिण्डा , सिद्धपुरा , भद्रम की जनता काफी परेशानी उठा रही है। वहीं रावी नदी पर करींया भडिंया कोठी पर बनने वाले नए पुल का शिलान्यास स्वंय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था जिसकी दोनो और बनने वाले फांउडेशन का काम भी पूरा न कर पाना लोक निर्माण विभाग की नाकामी है। मंगला टपूण मार्ग का दर्जा कम करके जीपेबल किया गया है जिसको वर्ष 2008 मे पीएमजीएसवाए के अंतर्गत शुरू किया गया था वहीं ओबडी़ द्रमण सड़क मार्ग की सरौडी़ मोड़ के पास अलाईनमैंट का न मिल पाना भी लोक निर्माण विभाग की सबसे बडी़ नाकामी है । करतार सिंह ठाकुर ने कहा कि चम्बा कि जनता इसका सबसे बडा़ कारण चम्बा डिविजन के अधिशाषी अभियंता पर दोहरी जिम्मेदारी मानती है। जनता के अनुसार उक्त अभियंता पांगी क्षेत्र से संबंध रखते हैं जिस का वे पांगी क्षेत्र मे चली विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को तवज्जो दे रहे हैं लेकिन इसका खामियाजा तो चम्बा की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि जब भी चम्बा की जनता अपनी समस्याएँ लेकर लोनिवि कार्यालय जाते हैं तो अधिकतर अधिशाषी अभियंता या तो शिमला या फिर पांगी दौरे पर होते है। उन्होने कहा कि इसके चलते चम्बा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विभिन्न पंचायतों की जनता को काफी परेशानियाँ झेलनी पड़ रहीं है । उन्होने कहा कि ऐसे मे सरकार को भी चम्बा की जनता के हितों को देखते हुए लोनिवि डिविजन मे या तो नए अधिशाषी अभियंता की नियुक्ति करनी चाहिए या फिर उनको पांगी डिविजन की जिम्मेदारी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करना चाहिए ताकि वे किसी एक डिविजन के अंतर्गत शुरू करवाए गए कामों को गुणवत्ता मे ध्यान मे रखते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करवा सकें।
चम्बा ! भाजपा सरकार प्रदेश मे प्रशासनिक व विभागीय प्रबंधन को लेकर फेल साबित हुई है। जिसके चलते किन्ही जगहों पर सरप्लस अधिकारी व कर्मियों को तैनाती दी गई है तो कहीं एक ही अधिकारी या कर्मी को दोहरी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जिसका खामियाजा तो सिर्फ़ आम जनता को उठाना पड़ रहा है।
सरकार की इस तरह की नीति पर सवालिया निशान लगाते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार की इसी दोहरी जिम्मेदारी वाली नीति का अगर प्रदेश भर मे कोई शिकार बनी है तो वो है चम्बा विधानसभा क्षेत्र की जनता । उन्होने कहा कि यहाँ पर सरकार ने लोक निर्माण विभाग के अधीन कई योजनाओं पर जिनमे दर्जनों सड़कें भी शामिल है का काम शुरू करवाया है । लेकिन इनमे से अभी तक कोई काम पूरा नही हो पाया है और न ही किसी काम का लोकार्पण हो पाया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होने कहा इसके लिए सीधे सीधे प्रदेश सरकार ही जिम्मेदार है क्योंकि लोक निर्माण विभाग चम्बा डिविजन मे तैनात अधिशाषी अभियंता को जनजातीय क्षेत्र पांगी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है । जिस कारण उक्त अधिशाषी अभियंता दोनों ही डिविजनों मे से किसी एक भी डिविजन मे सही से काम नही करवा पा रहे हैं। उन्होने कहा कि सरकार ने दर्जनों सड़कों का काम शुरू करवाया था लेकिन अभी किन्ही कारणों से काम या तो बंद पडे़ है या धीमी गति से रेंग रेंग कर चल रहे हैं।
डुगली चाझुंई , साच फतेहपुर , द्रमण ओबडी़ , मंगला टपूण , टीवी वार्ड मलूणा ऐसै कई काम हैं जिनकी कार्य प्रगति निराशाजनक है। वही रावी नदी पर परेल सिद्धपुरा का पुनर्निर्माण चार वर्षों से बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। जिसका खामियाजा दोनों तरफ की जनता को उठाना पड़ रहा है जिससे तडो़ली , उदयपुर , परेल , रिण्डा , सिद्धपुरा , भद्रम की जनता काफी परेशानी उठा रही है। वहीं रावी नदी पर करींया भडिंया कोठी पर बनने वाले नए पुल का शिलान्यास स्वंय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था जिसकी दोनो और बनने वाले फांउडेशन का काम भी पूरा न कर पाना लोक निर्माण विभाग की नाकामी है।
मंगला टपूण मार्ग का दर्जा कम करके जीपेबल किया गया है जिसको वर्ष 2008 मे पीएमजीएसवाए के अंतर्गत शुरू किया गया था वहीं ओबडी़ द्रमण सड़क मार्ग की सरौडी़ मोड़ के पास अलाईनमैंट का न मिल पाना भी लोक निर्माण विभाग की सबसे बडी़ नाकामी है । करतार सिंह ठाकुर ने कहा कि चम्बा कि जनता इसका सबसे बडा़ कारण चम्बा डिविजन के अधिशाषी अभियंता पर दोहरी जिम्मेदारी मानती है।
जनता के अनुसार उक्त अभियंता पांगी क्षेत्र से संबंध रखते हैं जिस का वे पांगी क्षेत्र मे चली विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को तवज्जो दे रहे हैं लेकिन इसका खामियाजा तो चम्बा की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि जब भी चम्बा की जनता अपनी समस्याएँ लेकर लोनिवि कार्यालय जाते हैं तो अधिकतर अधिशाषी अभियंता या तो शिमला या फिर पांगी दौरे पर होते है। उन्होने कहा कि इसके चलते चम्बा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विभिन्न पंचायतों की जनता को काफी परेशानियाँ झेलनी पड़ रहीं है ।
उन्होने कहा कि ऐसे मे सरकार को भी चम्बा की जनता के हितों को देखते हुए लोनिवि डिविजन मे या तो नए अधिशाषी अभियंता की नियुक्ति करनी चाहिए या फिर उनको पांगी डिविजन की जिम्मेदारी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करना चाहिए ताकि वे किसी एक डिविजन के अंतर्गत शुरू करवाए गए कामों को गुणवत्ता मे ध्यान मे रखते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करवा सकें।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -