
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 16 फरवरी [ शिवानी ] ! जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर नकेल कसने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी के अंतर्गत पठानकोट भरमौर एनएच पर ढुण्डियारा बंगला के समीप पुलिस ने एक व्यक्ति से 618 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को जब पुलिस चौकी बक्लोह के मुख्य आरक्षी विपिन कुमार की अगुवाई में एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पठानकोट भरमौर मार्ग द्वारा नामक स्थान पर नाकाबंदी की हुई थी तभी बनीखेत के से पठानकोट की ओर पैदल आ रहा एक व्यक्ति पुलिस की चपेट में आ गया। पुलिस की टीम ने इस व्यक्ति को जांच के लिए रोका और उसकी तलाशी ली तो तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 618 ग्राम चरस बरामद की गई। व्यक्ति को पहचान प्यारे लाल पुत्र राम प्रकाश हाउस नंबर 2708 गली नंबर 2 नजदीक रविदास धर्मशाला कैलाश नगर लुधियाना पंजाब उम्र 63 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है जारी है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 16 फरवरी [ शिवानी ] ! जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर नकेल कसने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी के अंतर्गत पठानकोट भरमौर एनएच पर ढुण्डियारा बंगला के समीप पुलिस ने एक व्यक्ति से 618 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को जब पुलिस चौकी बक्लोह के मुख्य आरक्षी विपिन कुमार की अगुवाई में एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पठानकोट भरमौर मार्ग द्वारा नामक स्थान पर नाकाबंदी की हुई थी तभी बनीखेत के से पठानकोट की ओर पैदल आ रहा एक व्यक्ति पुलिस की चपेट में आ गया।
पुलिस की टीम ने इस व्यक्ति को जांच के लिए रोका और उसकी तलाशी ली तो तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 618 ग्राम चरस बरामद की गई। व्यक्ति को पहचान प्यारे लाल पुत्र राम प्रकाश हाउस नंबर 2708 गली नंबर 2 नजदीक रविदास धर्मशाला कैलाश नगर लुधियाना पंजाब उम्र 63 वर्ष के रूप में हुई है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है जारी है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -