
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! विकास खंड सलूणी के दायरे में आने वाली पंचायत सुंडला में कुछ शरारती तत्वों ने मंगलवार रात को सड़क किनारे पार्क की गई जिप्सी को आग लगा कर राख कर दिया। जिससे वाहन के मालिक को लाखों का नुक़सान हुआ है। गाड़ी के जलने की जानकारी गाड़ी के मालिक को बुधवार को कार जलने की जानकारी मिल पाई। शशि कुमार पुत्र किशु गांव डनून डाकघर सुंडला ने मंगलवार रात को अपनी गाड़ी नंबर एचपी 38सी 5448 बनीखेत सलूणी मार्ग पर गांव डनून में सड़क पर पार्क की थी। लेकिन जब वह बुधवार सुबह गाड़ी के पास आया तो गाड़ी को पूरी तरह जली हालत में देख कर दंग रह गया। जिसके बाद इस मामले के बारे में पुलिस चौकी सुरगानी में गाड़ी जलाने के मामले बारे में अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआई दर्ज करवा दी है। उधर डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने बताया कि डनून के पास गाड़ी को जलाने की शिकायत आई है। इस बारे में जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों के बारे में पता लगाया जाएगा।
चम्बा ! विकास खंड सलूणी के दायरे में आने वाली पंचायत सुंडला में कुछ शरारती तत्वों ने मंगलवार रात को सड़क किनारे पार्क की गई जिप्सी को आग लगा कर राख कर दिया। जिससे वाहन के मालिक को लाखों का नुक़सान हुआ है। गाड़ी के जलने की जानकारी गाड़ी के मालिक को बुधवार को कार जलने की जानकारी मिल पाई। शशि कुमार पुत्र किशु गांव डनून डाकघर सुंडला ने मंगलवार रात को अपनी गाड़ी नंबर एचपी 38सी 5448 बनीखेत सलूणी मार्ग पर गांव डनून में सड़क पर पार्क की थी।
लेकिन जब वह बुधवार सुबह गाड़ी के पास आया तो गाड़ी को पूरी तरह जली हालत में देख कर दंग रह गया। जिसके बाद इस मामले के बारे में पुलिस चौकी सुरगानी में गाड़ी जलाने के मामले बारे में अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआई दर्ज करवा दी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उधर डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने बताया कि डनून के पास गाड़ी को जलाने की शिकायत आई है। इस बारे में जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों के बारे में पता लगाया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -