- विज्ञापन (Article Top Ad) -
डलहौजी , 24 अक्टूबर [ सुभाष महाजन ] ! सामाजिक संस्था सहयोग फाउंडेशन डलहौजी और सामाजिक संस्था रमणीय डलहौजी दोनों ने मिलकर कल रात दिवाली की पूर्व संध्या पर डलहौजी से 12 किलोमीटर दूर लक्कड़ मंडी गांव के बच्चों और वहां के लोगों के साथ मिलकर दिवाली का त्यौहार मनाया। दिवाली का त्यौहार मनाने के लिए सहयोग फाउंडेशन की महिला विंग की संयोजक प्रीति गंडोत्रा और रमणीय डलहौजी के महासचिव ऋषभ घई और कोषाध्यक्ष रक्षा देवी भी उपस्थित थे। सहयोग फाउंडेशन की प्रीति गंडोत्रा ने बताया कि अपने घर तो दिवाली सब मनाते हैं परंतु कल लक्कड़ मंडी गांव के बच्चों और परिवारों के साथ दिवाली मना कर बहुत आनंद आया और दिवाली मनाने का सही अर्थ महसूस हुआ प्रीति गंडोत्रा ने बताया बच्चों के साथ लक्ष्मी पूजन किया गया मिठाइयां बांटी गई और पटाखे चलाए गए और दीए जलाकर रोशनी की गई उन्होंने बताया कि बच्चों को यह भी बताया गया कि दिवाली क्यों मनाई जाती है और दीपोत्सव क्यों किया जाता है।
डलहौजी , 24 अक्टूबर [ सुभाष महाजन ] ! सामाजिक संस्था सहयोग फाउंडेशन डलहौजी और सामाजिक संस्था रमणीय डलहौजी दोनों ने मिलकर कल रात दिवाली की पूर्व संध्या पर डलहौजी से 12 किलोमीटर दूर लक्कड़ मंडी गांव के बच्चों और वहां के लोगों के साथ मिलकर दिवाली का त्यौहार मनाया।
दिवाली का त्यौहार मनाने के लिए सहयोग फाउंडेशन की महिला विंग की संयोजक प्रीति गंडोत्रा और रमणीय डलहौजी के महासचिव ऋषभ घई और कोषाध्यक्ष रक्षा देवी भी उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
सहयोग फाउंडेशन की प्रीति गंडोत्रा ने बताया कि अपने घर तो दिवाली सब मनाते हैं परंतु कल लक्कड़ मंडी गांव के बच्चों और परिवारों के साथ दिवाली मना कर बहुत आनंद आया और दिवाली मनाने का सही अर्थ महसूस हुआ प्रीति गंडोत्रा ने बताया बच्चों के साथ लक्ष्मी पूजन किया गया मिठाइयां बांटी गई और पटाखे चलाए गए और दीए जलाकर रोशनी की गई उन्होंने बताया कि बच्चों को यह भी बताया गया कि दिवाली क्यों मनाई जाती है और दीपोत्सव क्यों किया जाता है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -