
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बददी ! राष्ट्रीय एकत दिवस के अवसर पर हिमाचल व केरल की संस्कृति से छात्रों को अवगत करवाने के लिए हिमाचल व केरल राज्य के छात्रों के लिए एक ऑनलाइन वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बददी तथा मेरिगिरी स्कूल केरल के बच्चों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत किया गया। जिसमें सांस्कृतिक एकीकरण कार्यक्रम के तहत बेवीनार आयोजित किया गया था। मुख्यातिथि के रूप में समरकंद स्टेड यूनिवर्सिटी उज्बेकीस्तान में अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डॉ रविन्द्र गर्गेश ने दोनो राज्यों की संस्कृतियों की एकरूपता बताई। नेशनल इंस्टिटयूट ऑफ फैशन कन्नूर केरल के निदेशक पुनीत सूद ने कहा कि केरल व हिमाचल दूर होते हुए हुए भी संस्कृति में काफी नजदीक है। उन्होंने केरल का अनुभव सर्वश्रेष्ठ बताया। पुनीत सूद हिमाचल के रहने वाले है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वह केरल में रह रहे हैं। वीआर पब्लिक स्कूल के चीफ पैटर्न आरडी शर्मा व चेयर पर्सन डॉ वीपी शर्मा ने इस एकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक वर्ग व सभी छात्रों को बधाई दी तथा इस कोरोना काल मे भी इस तरह के ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करने को सराहनीय बताया। प्रधानाचार्या अंशी ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना का उद्देश्य मौजूदा सांस्कृतिक सम्बन्धों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में एकता को बढ़ावा देना है। ये पहल लोगों को लोगों से जोड़ेगीं जिससे वास्तव में एकता को बढ़ावा मिलेगा। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में दक्षिण भारत व उत्तर भारत के रहन-सहन, खान-पान, भाषाओं तथा संस्कृति के बारे में जाना । कार्यक्रम की शुरुआत भगवदस्तुति के द्वारा मेरिगिरी स्कूल केरल की छात्राओं कृष्णा रामकृष्णन व कावेरी रामकृष्णन ने किया । उसके बाद वीआर स्कूल की छात्रा अवस्थी एमनायर ने देश की अखंडता व सुरक्षा हेतु शपथ ग्रहण करवाई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नंदा एस नम्बय्यर ने हिमाचाली गाना चम्बा किन्नी की दूर ...गाकर आपसी भाईचारे को बढ़ावा दिया। वीआर पब्लिक स्कूल के छात्रों अर्पित व अजय ने हिमाचल की संस्कृति व विशेषता के बारे में सभी को रूबरू कराया। अर्पित ने हिमाचली गाना भूलना नई अपना हिमाचल ओ तथा ठंडी-ठंडी हवा जे झुलदी ..गाना गाकर समा बांधा। मेरिगिरी स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी वेबिनार के लिए शुभकामनाएं दी। स्कूल की उपप्रधानाचार्या सुनीता वाजपेयी ने सभी का आभार व धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। विद्यालय की अध्यापिकाएं कुसुम शर्मा व निधि गौतम ने पहाड़ी में तथा प्रभा ने मलयालम भाषा में कार्यक्रम का संचालन किया। इस कार्यक्रम में मेरिगिरी स्कू ल के वाइस प्रिंसिपल मनोज, पीटीए प्रेजिडेंट डॉ मनु जोसेफ, डॉ रेगी सकेरिया आदि व्यक्ति व अन्य छात्र-शिक्षक उपस्थित रहे।
बददी ! राष्ट्रीय एकत दिवस के अवसर पर हिमाचल व केरल की संस्कृति से छात्रों को अवगत करवाने के लिए हिमाचल व केरल राज्य के छात्रों के लिए एक ऑनलाइन वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बददी तथा मेरिगिरी स्कूल केरल के बच्चों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत किया गया। जिसमें सांस्कृतिक एकीकरण कार्यक्रम के तहत बेवीनार आयोजित किया गया था। मुख्यातिथि के रूप में समरकंद स्टेड यूनिवर्सिटी उज्बेकीस्तान में अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डॉ रविन्द्र गर्गेश ने दोनो राज्यों की संस्कृतियों की एकरूपता बताई। नेशनल इंस्टिटयूट ऑफ फैशन कन्नूर केरल के निदेशक पुनीत सूद ने कहा कि केरल व हिमाचल दूर होते हुए हुए भी संस्कृति में काफी नजदीक है। उन्होंने केरल का अनुभव सर्वश्रेष्ठ बताया।
पुनीत सूद हिमाचल के रहने वाले है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वह केरल में रह रहे हैं। वीआर पब्लिक स्कूल के चीफ पैटर्न आरडी शर्मा व चेयर पर्सन डॉ वीपी शर्मा ने इस एकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक वर्ग व सभी छात्रों को बधाई दी तथा इस कोरोना काल मे भी इस तरह के ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करने को सराहनीय बताया। प्रधानाचार्या अंशी ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना का उद्देश्य मौजूदा सांस्कृतिक सम्बन्धों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में एकता को बढ़ावा देना है। ये पहल लोगों को लोगों से जोड़ेगीं जिससे वास्तव में एकता को बढ़ावा मिलेगा। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में दक्षिण भारत व उत्तर भारत के रहन-सहन, खान-पान, भाषाओं तथा संस्कृति के बारे में जाना । कार्यक्रम की शुरुआत भगवदस्तुति के द्वारा मेरिगिरी स्कूल केरल की छात्राओं कृष्णा रामकृष्णन व कावेरी रामकृष्णन ने किया । उसके बाद वीआर स्कूल की छात्रा अवस्थी एमनायर ने देश की अखंडता व सुरक्षा हेतु शपथ ग्रहण करवाई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नंदा एस नम्बय्यर ने हिमाचाली गाना चम्बा किन्नी की दूर ...गाकर आपसी भाईचारे को बढ़ावा दिया। वीआर पब्लिक स्कूल के छात्रों अर्पित व अजय ने हिमाचल की संस्कृति व विशेषता के बारे में सभी को रूबरू कराया। अर्पित ने हिमाचली गाना भूलना नई अपना हिमाचल ओ तथा ठंडी-ठंडी हवा जे झुलदी ..गाना गाकर समा बांधा। मेरिगिरी स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी वेबिनार के लिए शुभकामनाएं दी। स्कूल की उपप्रधानाचार्या सुनीता वाजपेयी ने सभी का आभार व धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। विद्यालय की अध्यापिकाएं कुसुम शर्मा व निधि गौतम ने पहाड़ी में तथा प्रभा ने मलयालम भाषा में कार्यक्रम का संचालन किया। इस कार्यक्रम में मेरिगिरी स्कू ल के वाइस प्रिंसिपल मनोज, पीटीए प्रेजिडेंट डॉ मनु जोसेफ, डॉ रेगी सकेरिया आदि व्यक्ति व अन्य छात्र-शिक्षक उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -