
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बद्दी ! हिमाचल प्रदेश के औधोगिक नगरी बीबीएन में गत रात सडक दुर्घटना में एक और घर का चिराग बुझ गया । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कल देर रात बददी नालागढ रोड पर भुडड डेण्टल कालेज के पास सडक पर एक मोटर साईकिल सवार को अज्ञात वाहन ने मार दिया । मरने वाला बिहार के गोपालगंज के मंजा के मैसही के बलूही मलाही टोला का रहने वाला 35 वर्षीय शिवजी साहनी है । जानकारी के मुताबिक सोमारी साहनी का बेटा शिवाजी साहनी अपने साथी का बाईक नम्बर डी एल 7 एसबीएल 9841 ले कर किसी काम से आया था कि किसी अज्ञात वाहन ने इस को टक्कर मार दी जिस में शिवजी साहनी की मौत हो गई । शिवजी साहनी को सडक पर बाईक सहित पडा देख कर लोगो ने पुलिस व एम्बुलैस को सूचित किया जिस पर इस को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां चिकित्सको ने इसे मृत घोषित कर दिया । शिवजी साहनी के पीछे तीन छोट्टे छोट्टे बच्चे तथा पत्नी इस की राह देखती बिहार में सोच भी नही सकते थे कि उनका पापा व पति अब बीबीएन जहां पैसे कमाने आया था से कभी वापिस नही आएगा । इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस उप अधीक्षक नवनीत सिंह ने बताया कि शिवजी साहनी बीबीएन में कबाड एकत्रित करके अपने परिवार के लिए कमाने आया हुआ था और यहां कबाड एकत्रित करता रहता था । इस बेचारे के पास अपनी बाईक भी नही थी कल किसी अपने दोस्त से बाईक उघार ले कर आया था लेकिन वह इस बाईक को भी दोस्त तक नही पहुंचा सका । औधोगिक नगरी बीबीएन की सडक दुर्घटना ने एक और परिवार का चिराग बुझा दिया । यहां की सडक दुर्घटनाओ को रोकना शायद बढते ट्रैफिक के दबाव में पुलिस प्रशासन को भी सम्भव नही है । सडक को फोर लेन होने में देरी करवाने वालो को भी दोष देना उचित नही होगा । कारण जो भी हो लेकिन बीबीएन की सडक दुर्घटनाएं हर रोज किसी न किसी के घर के चिराग को बुझा रही है । पुलिस उप अघीक्षक नवनीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 187 तथा सी आर पीसी की धारा 279 व 304 ए के अन्तर्गत अज्ञात वाहन चालक के विरूघ्द मामला दर्ज कर लिया है ,और आगे मामले की छानबीन की जा रही है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -