
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ,14 दिसंबर ! खेलों में बिलासपुर बना ओवर ऑल चैम्पीययन बिलासपुर के लुहणू मैदान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग प्रतिभा खोज खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें बतौर मुख्यतिथी उपायुक्त बिलासपरु पंकज राय ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होनेे सभी विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में 10 जिलों के लगभग 350 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 150 लोग जिनमें इंचार्ज और अभिभावक शामिल रहे। इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों मे भाग लेने का उदेश्य हम सभी का शारीरिक और मानसिक विकास करना है। सभी मिलकर खेलेंगे तभी एकता की भावना जागृत होगी। खिलाड़ियों के शारीरिक, मानसिक विकास के साथ भाईचारा को बढ़ावा मिलता है और एक-दूसरे के विचारों का आदान-प्रदान होता है। उन्होने कहा कि शिक्षा को जीवन उपयोगी और रोचक बनाने के लिए इसमें खेलकूद की महत्वपूर्ण भूमिका है। जो कुछ ज्ञान हम किताबों में सीखते हैं उन्हें खेल के मैदान में जीवन में अपनाने की कोशिश करते हैं। खेल से मस्तिष्क और बुद्धि का तीव्र विकास होता है। हर समय पढ़ते रहने से तनाव भी हावी होने लगता है। ऐसे में खेलकूद ही उसे तनाव मुक्त करती है। खेलों के माध्यम से हम अपनी गलतियां तथा मजबूत पक्ष को भी समझने लगते हैं। धीरे-धीरे उनमें सुधार की कोशिश भी करते हैं। उनका यह गुण शिक्षा भी बेहद कारगर साबित होता है। खेलकूद और शिक्षा को एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता। बच्चों को खेलकूद की तरफ अग्रसर करते रहना चाहिए जिससे उनका मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहे और जीवन भर सीखने की गति को बरकरार रख सके। प्रतियोगिता में बिलासपुर बना ओवर ऑल चैम्पीययन बना और फ्लैट खेलों(जिसमे सभी दिव्यांग खिलाडी भाग लेते है) में हमीरपुर प्रथम, कांगड़ा द्वितीय, चम्बा तृतीया स्थान पर रहे। इसी प्रकार मानसिक रूप से विकलांग बच्चों में बिलासपुर प्रथम स्थान, ऊना द्वितीया स्थान, चम्बा और कुल्लू तृतीया स्थान पर रहे व नेत्र से दिव्यांग बच्चों में कुल्लू प्रथम स्थान, ऊना द्वितीया स्थान, मण्डी तृतीया स्थान पर रहे तथा शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों ने कांगडा प्रथम स्थान, कुल्लू द्वितीया स्थान और ऊना ने तृतीया स्थान हासिल किया। इसी प्रकार बधिरता दिव्यांग बच्चों में ऊना प्रथम स्थान, मण्डी द्वितीया, सिरमौर और सोलन तृतीया स्थान पर रहे। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी रवी शंकर, डीवाईएसएसओ कुल्लू कवीता ठाकुर, डीवाईएसएसओ हमीरपुर पूर्व कटोच, फील्ड इन्चार्ज मनोज ठाकुर, पूर्व खेल जिला खेेल अधिकारी उपस्थित रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -