
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 25 अक्तूबर ! जिला बिलासपुर में अब तक 40 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जीतराम कटवाल ने झंडुता विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार अपना पर्चा भरा। नामांकन के आखिरी दिन 23 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। बिलासपुर सदर में आज 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें 47 वर्षीय लता चंदेल निर्दलीय, पीयूष कांगा 26 निर्दलीय, अमर सिंह 49 आम आदमी पार्टी, नंदलाल 46 आम आदमी पार्टी, पूजा पाल 44 राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी, बाल राम 47 स्वाभिमान पार्टी, पंकज कुमार 31 स्वाभिमान पार्टी, तिलक राज 53 निर्दलीय नामांकन किया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं मनोहर लाल 41 वर्ष निर्दलीय, योगेश ठाकुर 42 देवभूमि पार्टी, वरुण कुमार ठाकुर 35 निर्दलीय, बनीष कुमार 38 आम आदमी पार्टी, प्रेमलाल 67 बहुजन सभा पार्टी से नामांकन किया। इसी प्रकार श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से आज दीपक कुमार 33 वर्ष राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी, नरेंद्र सिंह 41 आम आदमी पार्टी, रामपाल 44 आम आदमी पार्टी, भाग सिंह 62 कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने नामांकन किया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र झंडुता में भारतीय जनता पार्टी के 66 वर्षीय उम्मीदवार जीतराम कटवाल ने आज भी नामांकन किया और आम आदमी पार्टी के 38 वर्षीय सुधीर कुमार, प्रेम सिंह 60 आम आदमी पार्टी, अमरनाथ 60 बहुजन समाज पार्टी, मनोज कुमार 49 राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी और जितेंद्र पाल 48 निर्दलीय ने नामांकन किया
बिलासपुर , 25 अक्तूबर ! जिला बिलासपुर में अब तक 40 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जीतराम कटवाल ने झंडुता विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार अपना पर्चा भरा। नामांकन के आखिरी दिन 23 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा।
बिलासपुर सदर में आज 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें 47 वर्षीय लता चंदेल निर्दलीय, पीयूष कांगा 26 निर्दलीय, अमर सिंह 49 आम आदमी पार्टी, नंदलाल 46 आम आदमी पार्टी, पूजा पाल 44 राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी, बाल राम 47 स्वाभिमान पार्टी, पंकज कुमार 31 स्वाभिमान पार्टी, तिलक राज 53 निर्दलीय नामांकन किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं मनोहर लाल 41 वर्ष निर्दलीय, योगेश ठाकुर 42 देवभूमि पार्टी, वरुण कुमार ठाकुर 35 निर्दलीय, बनीष कुमार 38 आम आदमी पार्टी, प्रेमलाल 67 बहुजन सभा पार्टी से नामांकन किया।
इसी प्रकार श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से आज दीपक कुमार 33 वर्ष राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी, नरेंद्र सिंह 41 आम आदमी पार्टी, रामपाल 44 आम आदमी पार्टी, भाग सिंह 62 कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने नामांकन किया।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र झंडुता में भारतीय जनता पार्टी के 66 वर्षीय उम्मीदवार जीतराम कटवाल ने आज भी नामांकन किया और आम आदमी पार्टी के 38 वर्षीय सुधीर कुमार, प्रेम सिंह 60 आम आदमी पार्टी, अमरनाथ 60 बहुजन समाज पार्टी, मनोज कुमार 49 राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी और जितेंद्र पाल 48 निर्दलीय ने नामांकन किया
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -