
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी ,27 सितम्बर ! भीम आर्मी एकता मिशन के प्रदेशाध्यक्ष रवि कुमार दलित मंडी में हुई युवा मोर्चा भाजपा की रैली में महावीर हनुमान जी के रूप में वायरल सोशल मीडिया के माध्यम से विडियो ओर अखबार के माध्यम से मिली जानकारी के बाद आज मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदुवादी विचारधारा को लेकर चलती है भाजपा द्वारा चुनावी तौर पर रखी गई इस रैली में हिन्दू समाज के आराध्य देव महावीर हनुमान जी को भाजपा के प्रचार के रूप में खड़ा करना हिन्दू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है जिसे हिन्दू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। महावीर हनुमान जी हमारी आस्था के केन्द्र है और हमारे पूजनीय है उनका जो अपमान किया गया है वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा । उन्होंने कहा कि महावीर हनुमान जी जिन्हें कुदरत का रुप में पूंछ और मानव से भिन्न चेहरा दिया है सर पर बाल है और जो भगवान राम के परम् भक्त है जिन्होंने अपनी छाती चीर कर भगवान राम को अपनी छाती में दिखाया है वहीं रैली में एक ब्यक्ति ने महावीर हनुमान जी का उस रुप का हजारों हिन्दु आस्था को मानने वाले लोगों के बीच मजाक बनाया है पहली बात यह है कि कुदरती तौर पर उनका चेहरा व पूंछ मानव से भिन्न है । अगर उनका इस तरह का कोई मज़ाक बनाता है पूंछ व चेहरा बनाकर यह महाबली हनुमान जी का भद्दा मज़ाक कर रहा है जिससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचती है दूसरा महावीर हनुमान जी के सर पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल के फूल और गदे पर नमो नमो लिखा और छाती पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की फोटो क्या महावीर हनुमान जी ऐसे थे ये क्यों हिन्दु आराध्य देवों का मजाक बनाया गया है और क्या वो एक ही पार्टी या संगठन के पुज्य महावीर है । ऐसा नहीं होगा कि वहां विश्व हिन्दु संगठन और विश्व हिंदू वाहिनी बजरंग दल और आर एस एस के पदाधिकारी या सदस्य ना होंगे क्या उनको नही दिखा कि महावीर हनुमान जी का कितना भद्दा मज़ाक किया जा रहा है और राजनीतिक प्रचार प्रसार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है क्या यह सही है क्या इससे हिन्दू धर्म की आस्था पर आघात नहीं है क्या ऐसा प्रचार प्रसार करवाने वाले संस्था या संगठन या पार्टी दोषी नहीं नहीं है है उनपे कार्यवाही होनी चाहिए । दुसरी बात यह है कि उस जनसभा में एक ब्यक्ति जूते पहन कर बिना शुद्धि किये बिना आसान बिछाए बिना गूर का ड्रैस पहने बिना अपने बजीर देवा कड़ैणें के हिंग्रने लगा जो सभी हिन्दू संगठन व भाजपा पार्टी के सदस्यों व लोगों ने देखा सरेआम देवताओं व देवताओं के गूरों का मजाक बनाया गया जिससे हिन्दू धर्म की आस्था पर ठेस पहुंची है जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए। और बुरा तब लगता है कि वहां सब हिन्दु संरक्षक संगठन के लोग उस रैली में थे कोई कुछ रोकने वाह वहां से हटाने की हिमाकत नही कर सका. क्योंकि हिन्दु धर्म के संगठन के सहयोग से चल रही पार्टी थी ऐसे में हिन्दु ही हिन्दु धर्म की आस्था पर आम लोगों में स्वाल पैदा करता है । मैं विश्व हिन्दु समाज को कहना चाहूंगा कि हिन्दू धर्म के आराध्य देवी देवता व भगवान एवम् भगवान के भगत महाबली महावीर की तरह वेशभूषा करने व बनने पर बैन लगाया जाए और उनके प्रवचन व नाम जैसे जय श्रीराम श्रीकृष्ण श्री राधे बजरंग बली इत्यादि नाम व मंत्र व जाप उचित स्थान पर ही किया जाए हर जगह हर कहीं नही इसका ऐसा नियम बनना चाहिए जैसे हमारे देश में राष्ट्रीय गान का है कब कितने समय में कैसे खड़े होना या बैठना कौन कौन सी जगह पर यह नियम बनना चाहिए ताकि हिन्दू धर्म का मजाक करना व राजनीतिकरण व व्यापारी करण रुक सके। जो रैली में हुआ है हिन्दू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और हिन्दू देवता का अपमान करने को लेकर हिन्दू धार्मिक अनुसूचित जाति संगठन विशाल रैली करेंगे अगर जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और आयोजक माफी नहीं मांगते और कार्यवाही नहीं होती है तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा परन्तु हिन्दू धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -