
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ,[ सुन्नी ] 30 जनवरी [ हरीश गौतम ] ! खण्ड स्वास्थ्य सुन्नी के अधीन आज खण्ड चिकित्सा अधिकारी सुन्नी डॉ अर्चित शर्मा ने स्वर्गीय राष्ट्र पिता श्री मोहन दास करमचंद ग़ांधी जी की पुण्यतिथि पर मौन उपरांत स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान जिला शिमला के अगुवाई कार्यक्रम की जिसके अधीन सभी आशा कार्यकर्ता व पार्षद नगर पँचायत सुन्नी को कुष्ठ रोग, संक्रमण, इसे पहचानने के लक्षण व इससे ग्रसित व्यक्तिओ के प्रति गलत भेद भाव पर आधारित जागरूकता अभियान किया जिसकी अध्यक्षता राज्य कुष्ठ रोग कार्यक्रम अधिकारी डॉ कवींद्र लाल , जिला कुष्ठ रोग कार्यक्रम अधिकारी डॉ साक्षी भोटा ने की व चेयरमैन नग्गर पँचायत सुन्नी , वाईस चेयरमैन नग्गर पँचायत सुन्नज और सीडीपीओ श्री हरीश शर्मा सुन्नी/ बसन्तपुर ने इसमें उपस्थिति सुनिश्वित की। साथ ही इस मंच से 2 हफ्ते के कुष्ठरोग जागरूकता अभियान जिला शिमला की जिला स्तरीय शुरुआत भी की गई। उपलक्ष पर सभी आशाकार्यकर्ता को इसी मंच से एनएचएम की नई 2023 की डायरी आंवटन भी उपरोक्त गणमान्य जनों द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य निर्वेशक श्रीमती आशा, श्री भुवनेश्वर, एएलओ देवेंद्र व इसके मुख्य आर्गेनाइजर वरिष्ठ निर्वेशक श्री अभिषेक भी उपस्थित रहे। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर्चित शर्मा के अनुसार जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेखा चोपड़ा व जिला स्तरीय कुष्ठ रोग जागरूकता समिति के अप्परोवल उपरांत गत 2 हफ़्तों में सभी स्वास्थ्य खण्डों में महिला मंडल, ओपिनियन लीडर, पीआरआई के साथ विभिन्न मंचों से यह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला ,[ सुन्नी ] 30 जनवरी [ हरीश गौतम ] ! खण्ड स्वास्थ्य सुन्नी के अधीन आज खण्ड चिकित्सा अधिकारी सुन्नी डॉ अर्चित शर्मा ने स्वर्गीय राष्ट्र पिता श्री मोहन दास करमचंद ग़ांधी जी की पुण्यतिथि पर मौन उपरांत स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान जिला शिमला के अगुवाई कार्यक्रम की जिसके अधीन सभी आशा कार्यकर्ता व पार्षद नगर पँचायत सुन्नी को कुष्ठ रोग, संक्रमण, इसे पहचानने के लक्षण व इससे ग्रसित व्यक्तिओ के प्रति गलत भेद भाव पर आधारित जागरूकता अभियान किया जिसकी अध्यक्षता राज्य कुष्ठ रोग कार्यक्रम अधिकारी डॉ कवींद्र लाल , जिला कुष्ठ रोग कार्यक्रम अधिकारी डॉ साक्षी भोटा ने की व चेयरमैन नग्गर पँचायत सुन्नी , वाईस चेयरमैन नग्गर पँचायत सुन्नज और सीडीपीओ श्री हरीश शर्मा सुन्नी/ बसन्तपुर ने इसमें उपस्थिति सुनिश्वित की। साथ ही इस मंच से 2 हफ्ते के कुष्ठरोग जागरूकता अभियान जिला शिमला की जिला स्तरीय शुरुआत भी की गई।
उपलक्ष पर सभी आशाकार्यकर्ता को इसी मंच से एनएचएम की नई 2023 की डायरी आंवटन भी उपरोक्त गणमान्य जनों द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य निर्वेशक श्रीमती आशा, श्री भुवनेश्वर, एएलओ देवेंद्र व इसके मुख्य आर्गेनाइजर वरिष्ठ निर्वेशक श्री अभिषेक भी उपस्थित रहे। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर्चित शर्मा के अनुसार जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेखा चोपड़ा व जिला स्तरीय कुष्ठ रोग जागरूकता समिति के अप्परोवल उपरांत गत 2 हफ़्तों में सभी स्वास्थ्य खण्डों में महिला मंडल, ओपिनियन लीडर, पीआरआई के साथ विभिन्न मंचों से यह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -