
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] , 08 अक्टूबर [ पंकज गोल्डी ] ! निकटवर्ती ग्राम पंचायत मंधाला के तहत मंडरानी गांव के लिए 32 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग टाइल वाली गली का शिलान्यास हल्के के विधायक सरदार परमजीत सिंह पम्मी ने किया। कुल्हाड़ी वाला में उमड़े जनसैलाब ने पम्मी का जोरदार स्वागत कर उन्हें कंधो पर उठाकर बजे गाजे व ढोल धमाकों से स्वागत किया।वहां पर एकत्रित जनसमूह को संबोधित करते हुए पम्मी ने कहा कि दून हल्के में सरकार ने जो कहा वह करके दिखाया। साढ़े चार साल के कार्यकाल में सभी कार्यालय हल्के से संबंधित कार्यालय खोले गए। जब जब भाजपा सरकार आई तभी हल्के में विकास हुआ। और इस बार तो विकास के सारे रिकॉर्ड तोड़े। जबकि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में लोगों का मूर्ख बनाया। प्रदेश में भाजपा की हो सरकार बनेगी और दून हल्के से फिर भाजपा ही विजयी होगी। पंचायत के उपप्रधान हरविंदर कुमार ने पंचायत में हुए करोड़ों के विकास के लिए आभार जताया।तथा कहा कि जो इस बार हुए विकास से विधायक से खुश नहीं हुआ।वह जिंदगी में भी कभी खुश नहीं हो सकता। ऐसा विधायक दून को नही मिलेगा।जो बिना भेदभाव के विकास करवाए और 24 घंटे लोगों के लिए उपलब्ध रहे।तीन दर्जन से अधिक परिवारों ने भाजपा का दामन था।जिनका विधायक ने स्वागत किया। समारोह में लोगों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा निचला थाना और किशनपुरा में भी कार्यक्रमों के दौरान पम्मी का लोगो ने जोरदार स्वागत किया तथा लाखों के उदघाटन और शिलान्यास किए। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ श्रीकांत,राजपूत कल्याण बोर्ड हिमाचल प्रदेश के सदस्य कैप्टन डी आर चंदेल,पूर्व प्रधान माधो राम मेहता उपप्रधान हरविंदर कुमार,महिला मोर्चा की अध्यक्षा ममता भारद्वाज,गुरमीत चौधरी,राम जी दास,गुरमेल चौधरी,गुरमिंदर मेहता,प्रिंस मेहता,सोनी प्रधान,संजीव ठाकुर,राज कुमार चौधरी,कर्नल इंदर सिंह,गीता राम,मनीष भड़ाना, सोमनाथ,रवि कुमार,हेम राज,तरुण कुमार,पंकज,रोहित कुमार,कश्मीर सिंह,संजू पहलवान,राकेश,सुदर्शन,बहादुर सिंह,दीपक कुमार, रामलोक,याद राम,जीत राम,गुरदयाल सिंह,भाग सिंह,सुरिंदर कुमार,विकास तंवर,विकास मेहता,मोंटी, पम्मू मेहता,पवन मेहता,राजेश मेहता,गुरदेव मेहता,सिकंदर बंसल,सिकंदर मेहता,धनराज,कृष्ण कौशल,सचिन कुमार,संजीव कुमार,वीरेंद्र चौधरी,संजीव गिरी,सोनू शर्मा,बीड़ीसी सुदामा,निर्मल फौजी,हरी चंद चौधरी,मनोहर लाल,रिशु ठाकुर,बब्बू लबाना,खुशी राम,उपप्रधान राजीव नेगी,जोगिंद्र ठाकुर,सुरिंदर शेरा,राहुल दून,संजू मेहता,बिट्टू मेहता,अमित मेहता,मेघराज,देव राज चौधरी, रजत धीमान और भारी संख्या में उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -