
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] , 14 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! ई.एस.आई.सी. डिस्पेंसरी झाड़माजरी में यु.एस.वी. के सहयोग से बोन मिनरल डेंसिटी शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 35 साल से ऊपर के 100 के करीब मरीजों का बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट किया गया जिसमें 70 लोगों की हड्डियां कमजोर पाई गई। बी.एम.डी. टेक्रशियन जोनी व यु.एस.वी. के सिनियर मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि यह आधुनिक मशीनों के साथ किया जाता है व मरीजों को मात्र तीन चार मिंट में ही अपने शरीर की हड्डियों की स्थिति का ज्ञान हो जाता है। आज झाड़माजरी ई.एस.आई. डिस्पेंसरी में 100 के करीब मरीज आए जिनमें से 70 प्रतिशत लोगों की हड्डियां कमजोर पाई गई। इन मरीजों में ज्यादातर महिलाएं थी। ई.एस.आई. डिस्पेंसरी बरोटीवाला के प्रभारी महावीर चौहान ने सभी मरीजों के शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए जहां मुफ्त दवाइयां वितरित की व प्राकृतिक तौर पर हर रोज धूप में बैठने की सलाह दी। मरीजों को ऐसी चीजें खाने की सलाह दी गई जिनमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है। इस मौके पर इ.एस.आई.सी. स्टाफ बलजीत , प्रियंका, राजपाल, चमन व सुमित शर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित थे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] , 14 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! ई.एस.आई.सी. डिस्पेंसरी झाड़माजरी में यु.एस.वी. के सहयोग से बोन मिनरल डेंसिटी शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 35 साल से ऊपर के 100 के करीब मरीजों का बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट किया गया जिसमें 70 लोगों की हड्डियां कमजोर पाई गई।
बी.एम.डी. टेक्रशियन जोनी व यु.एस.वी. के सिनियर मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि यह आधुनिक मशीनों के साथ किया जाता है व मरीजों को मात्र तीन चार मिंट में ही अपने शरीर की हड्डियों की स्थिति का ज्ञान हो जाता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
आज झाड़माजरी ई.एस.आई. डिस्पेंसरी में 100 के करीब मरीज आए जिनमें से 70 प्रतिशत लोगों की हड्डियां कमजोर पाई गई। इन मरीजों में ज्यादातर महिलाएं थी। ई.एस.आई. डिस्पेंसरी बरोटीवाला के प्रभारी महावीर चौहान ने सभी मरीजों के शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए जहां मुफ्त दवाइयां वितरित की व प्राकृतिक तौर पर हर रोज धूप में बैठने की सलाह दी।
मरीजों को ऐसी चीजें खाने की सलाह दी गई जिनमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है। इस मौके पर इ.एस.आई.सी. स्टाफ बलजीत , प्रियंका, राजपाल, चमन व सुमित शर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -