
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] 4 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! ग्राम पंचायत बरोटीवाला की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल उपप्रधान हितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी से मिला व उन्हें पंचायत की समस्याओं से परिचित करवाया । पंचायत प्रधान हितेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने मुख्यसंसदीय सचिव राम कुमार चौधरी को पंचायत में कई जगह आ रही पानी ,बिजली , सडक़ , सिंचाई व कम्युनिटि सैंटर समेत अन्य कई प्रकार की समस्याओं से परिचित करवाया व उनके शीघ्र निवारण की बात रखी। उन्होंने बताया कि राम कुमार जी ने उन्हें सभी समस्याओं को जल्द ही हल करने का आश्वासन दिया व जो छोटी-छोटी समस्याएं थी उन्हें मौके पर ही दुरभाष के जरिए हल करवा दिया । पुष्टि की करते हुए मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने बताया कि आने वाले 6 महीनों में दून विस क्षेत्र की सभी पंचायतों के लोगों से बैठक कर उनकी समस्याओं को हल किया जाएगा । प्रतिनिधिमंडल में उपप्रधान हितेंद्र शर्मा के साथ रामगोपाल, पूर्व उपप्रधान गुरबक्श खन्ना, रणदीप ठाकुर, अनुराग ठाकुर, अरुण ठाकुर, शम्मी ठाकुर, राणा ठाकुर, मेहरचंद, व्रज लाल भोला, प्यारा लाल ठाकुर, भारतेंदु ठाकुर, बंटी , विजय ठाकुर, समेत अनेक लोग उपस्थित थे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] 4 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! ग्राम पंचायत बरोटीवाला की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल उपप्रधान हितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी से मिला व उन्हें पंचायत की समस्याओं से परिचित करवाया । पंचायत प्रधान हितेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने मुख्यसंसदीय सचिव राम कुमार चौधरी को पंचायत में कई जगह आ रही पानी ,बिजली , सडक़ , सिंचाई व कम्युनिटि सैंटर समेत अन्य कई प्रकार की समस्याओं से परिचित करवाया व उनके शीघ्र निवारण की बात रखी।
उन्होंने बताया कि राम कुमार जी ने उन्हें सभी समस्याओं को जल्द ही हल करने का आश्वासन दिया व जो छोटी-छोटी समस्याएं थी उन्हें मौके पर ही दुरभाष के जरिए हल करवा दिया । पुष्टि की करते हुए मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने बताया कि आने वाले 6 महीनों में दून विस क्षेत्र की सभी पंचायतों के लोगों से बैठक कर उनकी समस्याओं को हल किया जाएगा ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
प्रतिनिधिमंडल में उपप्रधान हितेंद्र शर्मा के साथ रामगोपाल, पूर्व उपप्रधान गुरबक्श खन्ना, रणदीप ठाकुर, अनुराग ठाकुर, अरुण ठाकुर, शम्मी ठाकुर, राणा ठाकुर, मेहरचंद, व्रज लाल भोला, प्यारा लाल ठाकुर, भारतेंदु ठाकुर, बंटी , विजय ठाकुर, समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -