
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,16 फरवरी ! प्रदेश के सबसे बडे औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में किसान आंदोलन के चलते बिते तीन दिनो से दिल्ली के लिये कोई माल नहीं जा रहा है। व ना ही कच्चा माल आ रहा है। वहीं पंजाब हरियाणा में भी ट्को के राके जाने केे कारण ट्रक संचालक परेशान है। जिस से ना तो अद्योगो में कच्चा माल आ रहा है ना ही तैयार माल की सप्लाई हो रही है। औद्योगिक क्षेंत्र बीबीएन से प्रतिदिन 250 के करीब ट्क माल लेकर दिल्ली जाते व आते थे लेकिन किसान आंदोलन के चलते यह सभी ट्क खडे है। जिस से यदि एक दो दिन इसी तरह से हालत बने रहे तो बीबीएन की उद्योगों में कामकाज ठप होंने की नौबत आ जायेगी । हमारें संवाददाता से बात करते हुए लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष हरबंस पटियाल ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते बद्दी बरोटीवाला ,नालागढ के उद्योगपतियों को खासी दिक्कत आ रही है। ना ही उद्योगो तक कच्चा माल पहुंच रहा है ना ही तैयार माॅल जा रहा है जिस से उद्योग मालिक परेशान है। उन्होंने कहा कि यदि किसान आंदोलन लम्बा चलता है तो उद्योगो में पूर्णत्य कामकाज ठप हो जायेगा । वहीं ट्रक यूनियन के महासचिव दिनेश कौशल ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते बीबीएन में ट्रकों के पहिये थम गये रोजाना करीब 250 ट्रक बीबीएन में आते जाते थे लेकिन किसान आंदोलन के चलते पूरी तरह से यह ट्रक खडे है। दिल्ली पहुंच नहीं सकते वहीं पंजाब , हरियाणा में भी ट्क रोके जा रहे है।
सोलन ,16 फरवरी ! प्रदेश के सबसे बडे औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में किसान आंदोलन के चलते बिते तीन दिनो से दिल्ली के लिये कोई माल नहीं जा रहा है। व ना ही कच्चा माल आ रहा है। वहीं पंजाब हरियाणा में भी ट्को के राके जाने केे कारण ट्रक संचालक परेशान है। जिस से ना तो अद्योगो में कच्चा माल आ रहा है ना ही तैयार माल की सप्लाई हो रही है।
औद्योगिक क्षेंत्र बीबीएन से प्रतिदिन 250 के करीब ट्क माल लेकर दिल्ली जाते व आते थे लेकिन किसान आंदोलन के चलते यह सभी ट्क खडे है। जिस से यदि एक दो दिन इसी तरह से हालत बने रहे तो बीबीएन की उद्योगों में कामकाज ठप होंने की नौबत आ जायेगी ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
हमारें संवाददाता से बात करते हुए लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष हरबंस पटियाल ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते बद्दी बरोटीवाला ,नालागढ के उद्योगपतियों को खासी दिक्कत आ रही है। ना ही उद्योगो तक कच्चा माल पहुंच रहा है ना ही तैयार माॅल जा रहा है जिस से उद्योग मालिक परेशान है। उन्होंने कहा कि यदि किसान आंदोलन लम्बा चलता है तो उद्योगो में पूर्णत्य कामकाज ठप हो जायेगा ।
वहीं ट्रक यूनियन के महासचिव दिनेश कौशल ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते बीबीएन में ट्रकों के पहिये थम गये रोजाना करीब 250 ट्रक बीबीएन में आते जाते थे लेकिन किसान आंदोलन के चलते पूरी तरह से यह ट्रक खडे है। दिल्ली पहुंच नहीं सकते वहीं पंजाब , हरियाणा में भी ट्क रोके जा रहे है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -