
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बददी ] 11 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! प्रेस क्लब बददी और नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस (इंडिया) महिला दिवस पर बददी में राज्य स्तरीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसमें पूरे प्रदेश की अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृशक्ति को सम्मानित किया जाएगा। प्रेस क्लब के चेयरमैन किशोर ठाकुर व अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी तथा आयोजन समिति की प्रभारी ज्योति गिरी अधिवक्ता ने बताया कि 20 फरवरी तक नाम भेजने की अंतिम तिथि है और तमाम आवेदन आने के बाद कमेटी उस पर विचार करेगी। उन्होने बताया कि आठ मार्च चूंकि होली है तो प्रेस क्लब बददी द्वारा अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर 5 मार्च 2023 (रविवार) को बददी में महिला सम्मान पर एक सम्मान समारोह आयोजित करेगा। इसमें महिलाओं को उनके द्वारा समाज के अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर ‘‘राज्य स्तरीय मातृशक्ति हिमाचल गौरव मीडीया अवार्ड’’ से नवाजा जाएगा । नाम भेजने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है । विभिन्न सेवा क्षेत्र जैसे समाजसेवा, शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, शोध, स्वाबलंबन, राजनीति, खेती-बाडी, पशुपालन, बागबानी, आंगनबाडी, खेल, योगा, गीत-संगीत-नृत्य, रिसर्च, व्यापार, महिला उद्यमी, पत्रकारिता एवं अन्य सभी क्षेत्र इत्यादि इसमें शामिल रहेंगे । इसके लिए आवेदक प्रेस क्लब की मेल आईडी पर आवेदन कर सकते हैं या फोन नंबर: 09816800045 पर अपनी पूरी डिटेल व संबधित कार्यक्षेत्र में अपनी उपलब्धियों का विवरण व्हाटसएप भेज सकते हैं। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बददी ] 11 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! प्रेस क्लब बददी और नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस (इंडिया) महिला दिवस पर बददी में राज्य स्तरीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसमें पूरे प्रदेश की अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृशक्ति को सम्मानित किया जाएगा। प्रेस क्लब के चेयरमैन किशोर ठाकुर व अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी तथा आयोजन समिति की प्रभारी ज्योति गिरी अधिवक्ता ने बताया कि 20 फरवरी तक नाम भेजने की अंतिम तिथि है और तमाम आवेदन आने के बाद कमेटी उस पर विचार करेगी।
उन्होने बताया कि आठ मार्च चूंकि होली है तो प्रेस क्लब बददी द्वारा अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर 5 मार्च 2023 (रविवार) को बददी में महिला सम्मान पर एक सम्मान समारोह आयोजित करेगा। इसमें महिलाओं को उनके द्वारा समाज के अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर ‘‘राज्य स्तरीय मातृशक्ति हिमाचल गौरव मीडीया अवार्ड’’ से नवाजा जाएगा । नाम भेजने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
विभिन्न सेवा क्षेत्र जैसे समाजसेवा, शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, शोध, स्वाबलंबन, राजनीति, खेती-बाडी, पशुपालन, बागबानी, आंगनबाडी, खेल, योगा, गीत-संगीत-नृत्य, रिसर्च, व्यापार, महिला उद्यमी, पत्रकारिता एवं अन्य सभी क्षेत्र इत्यादि इसमें शामिल रहेंगे । इसके लिए आवेदक प्रेस क्लब की मेल आईडी पर आवेदन कर सकते हैं या फोन नंबर: 09816800045 पर अपनी पूरी डिटेल व संबधित कार्यक्षेत्र में अपनी उपलब्धियों का विवरण व्हाटसएप भेज सकते हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -