
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] 31 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! औद्योगिक नगर बददी की ट्रांसपोर्ट गति कारगो से चोरी हुई महिंद्रा पिक गाडी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। इस घटना को आज नौ दिन हो चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ खाली है। गौरतलब है कि 22 जनवरी की रात्रि को लाज मोर्टस के साथ बने गति कारगो के कार्यालय के बाहर से पिक अप गाडी नंबर एचपी-12 डी-0647 को चोरी हो गई थी। यह गाड़ी गति कारगों का सामान लाती और ले जाती थी और उससे एक दिन पहले शनिवार 21 जनवरी को पूरा काम खत्म करके ड्राईवर उसको कंपनी के बाहर खडा करके चला गया था। उस दिन वहां पर एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां खडी थी जो कि कंपनी के साथ जुडी हैं। उससे अगले दिन रविवार था और वहां कोई चौकीदार तैनात नहीं था। पता चला है कि चौकीदार रात्रि डयूटी को 8 बजे आता है। सीसीटीवी से पता चला है कि उससे आधे घंटे पहले ही लगभग साढ़े 7 बजे तीन युवक आते हैं और रेकी करते हैं और फिर जब देखते हैं कि चारो ओर चुपचाप है तो गाडी को लेकर तीनों नकाबपोश जिन्होने मुंह पर कपडा और लोई बांध रखी थी फरार हो गए। सीसीटीवी में देखने के बाद गति कार्गो के लोडिंग का काम करने वाले ठेकेदार ने बताया कि इनमें एक युवा उसके पास काम करता था लेकिन वो तीन माह पहले छोड गया था। उसका नौकरी छोडने का कारण नशे की आदतें थी। इसके बाद गाडी के मालिक चिंतन कुमार चौधरी ने पहले अपने स्तर पर गाडी को बहुत जगह ढूंढा और बाद में बद्दी पुलिस में तहरीर दी। शिकायत के बाद गाडी मालिक ने पाया कि चिटटे के सेवन का यह आरोपी युवक ही अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी गाडी ले गया था। चिंतन ने अपने स्तर पर नूरपुर बेदी (पंजाब) के ठेडेवाल गांव का दौरा किया और उस युवक का घर ढूंढ निकाला जिस पर उन्हे शक था। आरोपी युवा के गांव के सरपंच ने बताया कि यह युवा नशे का आदि है और कई मामलों में जेल भी जा चुका है। युवा के बाप ने बताया कि मैं भी अपने बेटे से बहुत दुखी हुं और मुझे नहीं पता कि वो कहां और किस हालत में है और वो तीन माह से घर ही नहीं आया है। चिंतन ने अपनी गाडी के चोरी करने के आरोपी में शक के दायरे में आए युवा की फोटो सोशल मीडीया पर वायरल भी की है। सीसीटीवी में बददी से पिक अप चोरी होती हुई दिखती हुई जो कि हिमाचल के ढेरोवाल पंजाब बैरियर से आऊट होती भी दिख रही है लेकिन उसके बाद गाडी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। यह पर आरोपी युवा कोई भी फोन प्रयोग नहीं कर रहा है जिससे उसकी लोकेशन भी ट्रेस नहीं हो पा रही है और उसका घर पर न लौटना भी पुलिस की मुश्किलें बढ़ा रहा है। वहीं इस विषय में बददी थाना प्रभारी राकेश राय ने बताया कि जिन चार लोगों पर शक जाहिर किया गया था उसमें दो शामिल नहीं पाए गए और एक पर शक है तथा चौथा अपने घर व गांव से फरार चल रहा है। पुलिस इस केस में गहनता से जुटी हुई है और मुख्य आरोपी जो शक के दायरे में है उसके पकडे जाने के बाद ही जांच आगे बढेगी। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] 31 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! औद्योगिक नगर बददी की ट्रांसपोर्ट गति कारगो से चोरी हुई महिंद्रा पिक गाडी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। इस घटना को आज नौ दिन हो चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ खाली है। गौरतलब है कि 22 जनवरी की रात्रि को लाज मोर्टस के साथ बने गति कारगो के कार्यालय के बाहर से पिक अप गाडी नंबर एचपी-12 डी-0647 को चोरी हो गई थी।
यह गाड़ी गति कारगों का सामान लाती और ले जाती थी और उससे एक दिन पहले शनिवार 21 जनवरी को पूरा काम खत्म करके ड्राईवर उसको कंपनी के बाहर खडा करके चला गया था। उस दिन वहां पर एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां खडी थी जो कि कंपनी के साथ जुडी हैं। उससे अगले दिन रविवार था और वहां कोई चौकीदार तैनात नहीं था। पता चला है कि चौकीदार रात्रि डयूटी को 8 बजे आता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
सीसीटीवी से पता चला है कि उससे आधे घंटे पहले ही लगभग साढ़े 7 बजे तीन युवक आते हैं और रेकी करते हैं और फिर जब देखते हैं कि चारो ओर चुपचाप है तो गाडी को लेकर तीनों नकाबपोश जिन्होने मुंह पर कपडा और लोई बांध रखी थी फरार हो गए। सीसीटीवी में देखने के बाद गति कार्गो के लोडिंग का काम करने वाले ठेकेदार ने बताया कि इनमें एक युवा उसके पास काम करता था लेकिन वो तीन माह पहले छोड गया था। उसका नौकरी छोडने का कारण नशे की आदतें थी।
इसके बाद गाडी के मालिक चिंतन कुमार चौधरी ने पहले अपने स्तर पर गाडी को बहुत जगह ढूंढा और बाद में बद्दी पुलिस में तहरीर दी। शिकायत के बाद गाडी मालिक ने पाया कि चिटटे के सेवन का यह आरोपी युवक ही अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी गाडी ले गया था। चिंतन ने अपने स्तर पर नूरपुर बेदी (पंजाब) के ठेडेवाल गांव का दौरा किया और उस युवक का घर ढूंढ निकाला जिस पर उन्हे शक था। आरोपी युवा के गांव के सरपंच ने बताया कि यह युवा नशे का आदि है और कई मामलों में जेल भी जा चुका है। युवा के बाप ने बताया कि मैं भी अपने बेटे से बहुत दुखी हुं और मुझे नहीं पता कि वो कहां और किस हालत में है और वो तीन माह से घर ही नहीं आया है। चिंतन ने अपनी गाडी के चोरी करने के आरोपी में शक के दायरे में आए युवा की फोटो सोशल मीडीया पर वायरल भी की है।
सीसीटीवी में बददी से पिक अप चोरी होती हुई दिखती हुई जो कि हिमाचल के ढेरोवाल पंजाब बैरियर से आऊट होती भी दिख रही है लेकिन उसके बाद गाडी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। यह पर आरोपी युवा कोई भी फोन प्रयोग नहीं कर रहा है जिससे उसकी लोकेशन भी ट्रेस नहीं हो पा रही है और उसका घर पर न लौटना भी पुलिस की मुश्किलें बढ़ा रहा है। वहीं इस विषय में बददी थाना प्रभारी राकेश राय ने बताया कि जिन चार लोगों पर शक जाहिर किया गया था उसमें दो शामिल नहीं पाए गए और एक पर शक है तथा चौथा अपने घर व गांव से फरार चल रहा है। पुलिस इस केस में गहनता से जुटी हुई है और मुख्य आरोपी जो शक के दायरे में है उसके पकडे जाने के बाद ही जांच आगे बढेगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -