
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] 06 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! बददी वाले जस्सी ब्रदर्स की आने वाली नई एल्बम टाईम शॉरटेज का विमोचन बुधवार 8 फरवरी को किया जाएगा। जस्सी ब्रदर्स लंबे समय से संगीत की दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं और लोक संगीत को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं। कोविड के कारण लंबे समय से वो अपने को लोक प्रस्तुति नहीं दे पाए थे लेकिन अब वो संगीत की दुनिया में नई ऊंचाइयां छूने को बेताब है। बददी वाले जस्सी व उनके छोटे भाई समर सिंह ने अपने जीवन का दूसरा गाना गाया है जिसका नाम टाईम शॉर्टेज है और यह सिर्फ ऑडियो ट्रैक पर चलेगा। इससे पहले उन्होने यार तेरे एलबम लांच की थी। बद्दी वाले जस्सी ने बताया कि इस गीत में हम यह दर्शाना चाहते हैं कि आजकल हर व्यक्ति बहुत ज्यादा व्यस्त हो गया है और उसका किसी के लिए समय ही नहीं है। यहां तक कि उसके पास अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के लिए भी समय नहीं है। बदलता वक्त कहें या वक्त की जरूरत आज व्यक्ति अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए मशीन बन गया है। इन्ही सब चीजों को ध्यान में रखते हुए हमने अपनी जुगलबंदी में समय की कमी को दर्शाने वाले गीत को गाया है जिसका नाम टाईम शॉर्टेज रखा गया है। बददी वाले जस्सी ने बताया कि 8 फरवरी को यूट्यूब चैनल बददी वुड स्टूडियो पर लांच होगा। जस्सी सिंह व समर सिंह दोनो सगे भाई है। स्कूल से दोनो भाईयों को गायकी का शौक था और धीरे धीरे यह शौक पैशन में बदल गया। बद्दी के वार्ड 2 के निवासी जस्सी व समर ने बताया कि यह एक सिंगल विडीयो ट्रैक है जो कि दर्शकों को बहुत भाएगा। दोनों भाइयों का सपना अपनी आवाज को लाखों लोगों तक पहुंचाना है। उन्होने बताया कि औद्योगिक नगर बददी का एरिया पंजाब व हरियाणा की सीमा से सटा है जिसके चलते यहां पर पंजाबी गानों को बेहद चाव से देखा व सुना जाता है और तरजीह दी जाती है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] 06 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! बददी वाले जस्सी ब्रदर्स की आने वाली नई एल्बम टाईम शॉरटेज का विमोचन बुधवार 8 फरवरी को किया जाएगा। जस्सी ब्रदर्स लंबे समय से संगीत की दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं और लोक संगीत को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं। कोविड के कारण लंबे समय से वो अपने को लोक प्रस्तुति नहीं दे पाए थे लेकिन अब वो संगीत की दुनिया में नई ऊंचाइयां छूने को बेताब है। बददी वाले जस्सी व उनके छोटे भाई समर सिंह ने अपने जीवन का दूसरा गाना गाया है जिसका नाम टाईम शॉर्टेज है और यह सिर्फ ऑडियो ट्रैक पर चलेगा।
इससे पहले उन्होने यार तेरे एलबम लांच की थी। बद्दी वाले जस्सी ने बताया कि इस गीत में हम यह दर्शाना चाहते हैं कि आजकल हर व्यक्ति बहुत ज्यादा व्यस्त हो गया है और उसका किसी के लिए समय ही नहीं है। यहां तक कि उसके पास अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के लिए भी समय नहीं है। बदलता वक्त कहें या वक्त की जरूरत आज व्यक्ति अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए मशीन बन गया है। इन्ही सब चीजों को ध्यान में रखते हुए हमने अपनी जुगलबंदी में समय की कमी को दर्शाने वाले गीत को गाया है जिसका नाम टाईम शॉर्टेज रखा गया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बददी वाले जस्सी ने बताया कि 8 फरवरी को यूट्यूब चैनल बददी वुड स्टूडियो पर लांच होगा। जस्सी सिंह व समर सिंह दोनो सगे भाई है। स्कूल से दोनो भाईयों को गायकी का शौक था और धीरे धीरे यह शौक पैशन में बदल गया।
बद्दी के वार्ड 2 के निवासी जस्सी व समर ने बताया कि यह एक सिंगल विडीयो ट्रैक है जो कि दर्शकों को बहुत भाएगा। दोनों भाइयों का सपना अपनी आवाज को लाखों लोगों तक पहुंचाना है। उन्होने बताया कि औद्योगिक नगर बददी का एरिया पंजाब व हरियाणा की सीमा से सटा है जिसके चलते यहां पर पंजाबी गानों को बेहद चाव से देखा व सुना जाता है और तरजीह दी जाती है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -