
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] , 23 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! दून विधानसभा क्षेत्र की ठाणा स्थित अभरनी गोयला पन्नर स्कीम के ठप होने से तीन पंचायतो के ग्रामीण कई दिनों से पानी की भारी किल्लत झेलने को मजबूर है। क्षेत्र के साई, गोयला पन्नर, घरेड़, सोडी, अभरनी, ततोआ, मलगण, फलां, धर्मपूर गांव में पिछले आठ दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप्प होने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ी हुई है। इन गांवों की जलपूर्ति अभरणी,गोयला पन्नर पेयजल योजना से होती है। ग्रामीणों के अनुसार नलकूप की मोटर खराब होने से दर्जनो गांवों की जलापूर्ति पूरी तरह ठप्प पड़ गई है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। दिन को गृहणियों और रात को पुरुषों को पानी का इंतजाम करना पड़ता है। न तो जोड़ों में पानी है और न ही नलकूपों में। पानी की किल्लत से पशुओं का बुरा हाल हो गया है। आलम यह है कि जल विभाग के अधिकारी बेखबर हैं। पिछले एक हफ्ते से विभाग द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही। जिससे लोगों में भारी रोष है। इस स्कीम से लगभग तीन पंचायते प्रभावित हो रही है। पहाड़ी क्षेत्र होने के नाते नजदीक कोई अन्य साधन भी नही अत: ग्रामीणों ने विभाग से इसे ठीक करने की प्रार्थना की है। वहीं जल शक्ति विभाग बद्दी के एसडीओ चमन लाल ने कहा कि कुछ गांवो में पानी की किल्लत आ रही है क्योंकि कि नलकूप की मोटर के अंदर सिल्ट आने के कारण मोटर ट्रिप हो रही थी। जिसे वक्युम करके साफ़ किया जा रहा है और जल्द ही खराबी को दुरुस्त कर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाएगा। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] , 23 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! दून विधानसभा क्षेत्र की ठाणा स्थित अभरनी गोयला पन्नर स्कीम के ठप होने से तीन पंचायतो के ग्रामीण कई दिनों से पानी की भारी किल्लत झेलने को मजबूर है। क्षेत्र के साई, गोयला पन्नर, घरेड़, सोडी, अभरनी, ततोआ, मलगण, फलां, धर्मपूर गांव में पिछले आठ दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप्प होने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ी हुई है। इन गांवों की जलपूर्ति अभरणी,गोयला पन्नर पेयजल योजना से होती है। ग्रामीणों के अनुसार नलकूप की मोटर खराब होने से दर्जनो गांवों की जलापूर्ति पूरी तरह ठप्प पड़ गई है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। दिन को गृहणियों और रात को पुरुषों को पानी का इंतजाम करना पड़ता है। न तो जोड़ों में पानी है और न ही नलकूपों में। पानी की किल्लत से पशुओं का बुरा हाल हो गया है। आलम यह है कि जल विभाग के अधिकारी बेखबर हैं। पिछले एक हफ्ते से विभाग द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही। जिससे लोगों में भारी रोष है। इस स्कीम से लगभग तीन पंचायते प्रभावित हो रही है। पहाड़ी क्षेत्र होने के नाते नजदीक कोई अन्य साधन भी नही अत: ग्रामीणों ने विभाग से इसे ठीक करने की प्रार्थना की है।
वहीं जल शक्ति विभाग बद्दी के एसडीओ चमन लाल ने कहा कि कुछ गांवो में पानी की किल्लत आ रही है क्योंकि कि नलकूप की मोटर के अंदर सिल्ट आने के कारण मोटर ट्रिप हो रही थी। जिसे वक्युम करके साफ़ किया जा रहा है और जल्द ही खराबी को दुरुस्त कर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -