
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,29 दिसंबर ! नेहरू युवा केन्द्र ब्लॉक मैहला द्वारा आयोजित खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन लोथल ग्राउंड में हुआ। इस प्रतियोगिता को करवाने में युवक मंडल लोथल का अहम योगदान रहा। ये प्रतियोगिता दो दिन तक चली। जिसकी जानकारी देते हुए खंड युवा स्वयंसेवी बंटू ने बताया कि ये प्रतियोगिता नेहरू युवा केंद्र चंबा के जिला युवा अधिकारी विवेक कुमार के दिशा निर्देश अनुसार करवाएगी गई है। जिसमे विकास खंड मेला की लगभग 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमें लॉन्ग जंप हाई जंप, कब्बडी,वॉलीबॉल शॉट पुट की प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिसमें मुख्यातिथि जीएम चमेरा चरण तीन के द्वारा विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वही विशेष मुख्य अतिथि जिला चम्बा पैरा स्पोर्ट्स के संस्थापक अजय कुमार ने भी युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक किया। वही पुरुष वर्ग में कबड्डी विजेता छतराडी टीम उपविजेता लोथल टीम वॉलीबॉल विजेता धरवाला उपविजेता लोथल वहीं महिला वर्ग में विजेता कबड्डी टीम में लोथल उपविजेता चूड़ी टीम, ऊंची कूद में मनीष प्रथम अक्षय द्वितीय व सूरज ने तीसरा स्थान हासिल किया। लंबी कूद में जतिन प्रथम सूरज द्वितीय व तीसरा स्थान सनी ने हासिल किया। शॉटपुट में प्रथम स्थान मनीष ने द्वितीय स्थान सूरज ने और तृतीय स्थान सन्नी ने हासिल किया। युवक मंडल लोथल के अध्यक्ष अजय ठाकुर ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा ,29 दिसंबर ! नेहरू युवा केन्द्र ब्लॉक मैहला द्वारा आयोजित खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन लोथल ग्राउंड में हुआ। इस प्रतियोगिता को करवाने में युवक मंडल लोथल का अहम योगदान रहा। ये प्रतियोगिता दो दिन तक चली। जिसकी जानकारी देते हुए खंड युवा स्वयंसेवी बंटू ने बताया कि ये प्रतियोगिता नेहरू युवा केंद्र चंबा के जिला युवा अधिकारी विवेक कुमार के दिशा निर्देश अनुसार करवाएगी गई है।
जिसमे विकास खंड मेला की लगभग 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमें लॉन्ग जंप हाई जंप, कब्बडी,वॉलीबॉल शॉट पुट की प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिसमें मुख्यातिथि जीएम चमेरा चरण तीन के द्वारा विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वही विशेष मुख्य अतिथि जिला चम्बा पैरा स्पोर्ट्स के संस्थापक अजय कुमार ने भी युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वही पुरुष वर्ग में कबड्डी विजेता छतराडी टीम उपविजेता लोथल टीम वॉलीबॉल विजेता धरवाला उपविजेता लोथल वहीं महिला वर्ग में विजेता कबड्डी टीम में लोथल उपविजेता चूड़ी टीम, ऊंची कूद में मनीष प्रथम अक्षय द्वितीय व सूरज ने तीसरा स्थान हासिल किया। लंबी कूद में जतिन प्रथम सूरज द्वितीय व तीसरा स्थान सनी ने हासिल किया। शॉटपुट में प्रथम स्थान मनीष ने द्वितीय स्थान सूरज ने और तृतीय स्थान सन्नी ने हासिल किया। युवक मंडल लोथल के अध्यक्ष अजय ठाकुर ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -