
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,20 दिसंबर [ज्योति ] ! ! प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगला में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे क्षेत्रीय परिवहन विभाग चम्बा , पुलिस विभाग सुल्तानपुर चोक्की व् राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगला के प्रधाt प्रधानाचार्य द्वारा यातायात से जुड़े नियमों का पालन करने के लिए स्कूली बच्चों व् स्थानीय लोगो को जागरूक किया साथ ही वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई। प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में कार्यकम की शुरुआत ए.एस.आई सुल्तानपुर चोकी श्री अशोक कुमार ने की और बच्चों को सड़क सुरक्षा से जुडी जानकारी व् कानून से रूबरू करवाया । उसके बाद सड़क परिवहन कार्यालय से अमित ठाकुर जी ने बच्चों को सड़क दुर्घटना के बाद हमें कैसे किसी घायल व्यक्ति की मदद करनी चाहिए इसपर विस्तार पूर्वक बताया |स्कूल में शिक्षक व् सड़क सुरक्षा क्लब समन्वयक श्रीमती दीप्ति पुरी ने सड़क सुरक्षा पर हो रही दुर्घटनाओं से बचने के लिए किए जाने वाले उपायों व् सड़क नियमो के पालन करने के बारे बच्चो व् स्थानीय लोगो को बताया । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य श्री नरेंदर भारद्वाज जी ने बच्चों सड़क सुरक्षा , नशे से दूर रहने व् नैतिकता का बारे में बताया और प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने बताया की दीपक भाटिया ने बताया की इन दिनों सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। यह कार्यक्रम बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चलाया जा रहा है। साथ ही उन्हें बताया गया कि अगर कोई दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो उसे किस तरह से फर्स्ट एड ट्रीटमेंट दिया जाता है । इस मोके पर R T.O चम्बा राम प्रकाश A.S.I सुल्तानपुर चोक्की श्री अशोक कुमार , प्रधानचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगला नरेंद्र भरद्वाज , सड़क सुरक्षा क्लब समन्वयक दीप्ति पुरी , प्रभारी सड़क परिवहन कार्यालय चम्बा अमित ठाकुर , हेड कांस्टेबल चमन लाल , कांस्टेबल अजय कुमार , स्कूल शिक्षक अनुजा कटोच , पवन ठाकुर , पिंकी शर्मा , विश्व पठानिया , डालिमा चंद्रा , रजनी , राजेंद्र , प्रिया रंजन , मोहिंदर , चमन लाल शास्त्री , साविआ , मीणा , पंकज , रीना नरयाल , पवनी , भीतो देवी , निर्मला देवी, निर्मला प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था से भुवनेश पूरी , हर्षित ठाकुर , अंजनी ठाकुर , सोनू खान व् दीपक भाटिया मौजूद रहे ।
चम्बा ,20 दिसंबर [ज्योति ] ! ! प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगला में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे क्षेत्रीय परिवहन विभाग चम्बा , पुलिस विभाग सुल्तानपुर चोक्की व् राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगला के प्रधाt
प्रधानाचार्य द्वारा यातायात से जुड़े नियमों का पालन करने के लिए स्कूली बच्चों व् स्थानीय लोगो को जागरूक किया साथ ही वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में कार्यकम की शुरुआत ए.एस.आई सुल्तानपुर चोकी श्री अशोक कुमार ने की और बच्चों को सड़क सुरक्षा से जुडी जानकारी व् कानून से रूबरू करवाया । उसके बाद सड़क परिवहन कार्यालय से अमित ठाकुर जी ने बच्चों को सड़क दुर्घटना के बाद हमें कैसे किसी घायल व्यक्ति की मदद करनी चाहिए इसपर विस्तार पूर्वक बताया |स्कूल में शिक्षक व् सड़क सुरक्षा क्लब समन्वयक श्रीमती दीप्ति पुरी ने सड़क सुरक्षा पर हो रही दुर्घटनाओं से बचने के लिए किए जाने वाले उपायों व् सड़क नियमो के पालन करने के बारे बच्चो व् स्थानीय लोगो को बताया ।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य श्री नरेंदर भारद्वाज जी ने बच्चों सड़क सुरक्षा , नशे से दूर रहने व् नैतिकता का बारे में बताया और प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने बताया की दीपक भाटिया ने बताया की इन दिनों सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। यह कार्यक्रम बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चलाया जा रहा है। साथ ही उन्हें बताया गया कि अगर कोई दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो उसे किस तरह से फर्स्ट एड ट्रीटमेंट दिया जाता है ।
इस मोके पर R T.O चम्बा राम प्रकाश A.S.I सुल्तानपुर चोक्की श्री अशोक कुमार , प्रधानचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगला नरेंद्र भरद्वाज , सड़क सुरक्षा क्लब समन्वयक दीप्ति पुरी , प्रभारी सड़क परिवहन कार्यालय चम्बा अमित ठाकुर , हेड कांस्टेबल चमन लाल , कांस्टेबल अजय कुमार , स्कूल शिक्षक अनुजा कटोच , पवन ठाकुर , पिंकी शर्मा , विश्व पठानिया , डालिमा चंद्रा , रजनी , राजेंद्र , प्रिया रंजन , मोहिंदर , चमन लाल शास्त्री , साविआ , मीणा , पंकज , रीना नरयाल , पवनी , भीतो देवी , निर्मला देवी, निर्मला प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था से भुवनेश पूरी , हर्षित ठाकुर , अंजनी ठाकुर , सोनू खान व् दीपक भाटिया मौजूद रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -