
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,28 जनवरी ! प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा यह पांचवी ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन है जो जिला चम्बा के मरीज़ो को सेवाएं दे रही है 2 मशीन चम्बा सदर , 1 मशीन तहसील भरमौर , 1मशीन तहसील चुराह तिस्सा के बाद अब 1 मशीन तहसील डलहौज़ी (बाथरी ) के लिए अपनी सेवाएं देगी। आज हमें बताते हुए ख़ुशी महसूस हो रही है की माँ भलेई के आशीर्वाद से जालपा माता मंदिर देवीदेहरा डलहौजी चम्बा में पूजा अर्चना करने के बाद तहसील डलहौजी के लिए हमारी पहली ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर ( सांद्रक ) मशीन बाथरी डलहौजी चम्बा में राम लीला क्लब नज़दीक सिविल अस्पताल बाथरी में दे दी गई है जिस से अस्थमा , हृदय रोग , फेफड़ों का कैंसर , कोविड 19 व् साँस लानेे वाले मरीज़ो को फ़ायदा मिलेगा । यह मशीने 24 घंटे के लिए निःशुल्क चुराह के जरूरतमंद मरीज़ो को दी जाएगी और जल्द ही सभी तहसीलो भटियात , सलूणी और पांगी में भी आप सबके सहयोग से ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीने को लाने का प्रयास रहेगा ताकी शहर से लेकर दुर दराज क्षेत्र के मरीज़ो को इसका सीधा लाभ मिल सके । प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने बाथरी डलहौजी के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन देने के लिए डीसीएम गुरुकुल पब्लिक स्कूल लचोडी , रामलीला क्लब बाथरी, गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौजी, एस.के. हार्डवेयर स्टोर के सहयोग से बाथरी डलहौजी के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन के लिए आभार व् धन्यवाद् किया । प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था जिला चम्बा में आप सबके सहयोग से पांचवी ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन लाने में सफल हुई है । इसके लिए सबका प्यार , सहयोग और आशीर्वाद के लिए आभार जताया । इस मोके पर डॉ. पुनीत प्रशर, सचिन महाजन (लकी), अजय शर्मा, प्रेम प्रकाश वर्मा, कुश महाजन, काका राम, हर्षित ठाकुर, रितेश चंद्रा, मुकेश शर्मा , सोनू खान, दीपक भाटिया आद मौजूद रहे ।अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें:- डॉ. पुनीत प्रशर 9418011175, अजय शर्मा +91 70186 56970 , दीपक भाटिया 7018605998।
चम्बा ,28 जनवरी ! प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा यह पांचवी ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन है जो जिला चम्बा के मरीज़ो को सेवाएं दे रही है 2 मशीन चम्बा सदर , 1 मशीन तहसील भरमौर , 1मशीन तहसील चुराह तिस्सा के बाद अब 1 मशीन तहसील डलहौज़ी (बाथरी ) के लिए अपनी सेवाएं देगी।
आज हमें बताते हुए ख़ुशी महसूस हो रही है की माँ भलेई के आशीर्वाद से जालपा माता मंदिर देवीदेहरा डलहौजी चम्बा में पूजा अर्चना करने के बाद तहसील डलहौजी के लिए हमारी पहली ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर ( सांद्रक ) मशीन बाथरी डलहौजी चम्बा में राम लीला क्लब नज़दीक सिविल अस्पताल बाथरी में दे दी गई है जिस से अस्थमा , हृदय रोग , फेफड़ों का कैंसर , कोविड 19 व् साँस लानेे वाले मरीज़ो को फ़ायदा मिलेगा ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
यह मशीने 24 घंटे के लिए निःशुल्क चुराह के जरूरतमंद मरीज़ो को दी जाएगी और जल्द ही सभी तहसीलो भटियात , सलूणी और पांगी में भी आप सबके सहयोग से ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीने को लाने का प्रयास रहेगा ताकी शहर से लेकर दुर दराज क्षेत्र के मरीज़ो को इसका सीधा लाभ मिल सके ।
प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने बाथरी डलहौजी के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन देने के लिए डीसीएम गुरुकुल पब्लिक स्कूल लचोडी , रामलीला क्लब बाथरी, गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौजी, एस.के. हार्डवेयर स्टोर के सहयोग से बाथरी डलहौजी के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन के लिए आभार व् धन्यवाद् किया । प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था जिला चम्बा में आप सबके सहयोग से पांचवी ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन लाने में सफल हुई है ।
इसके लिए सबका प्यार , सहयोग और आशीर्वाद के लिए आभार जताया । इस मोके पर डॉ. पुनीत प्रशर, सचिन महाजन (लकी), अजय शर्मा, प्रेम प्रकाश वर्मा, कुश महाजन, काका राम, हर्षित ठाकुर, रितेश चंद्रा, मुकेश शर्मा , सोनू खान, दीपक भाटिया आद मौजूद रहे ।अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें:- डॉ. पुनीत प्रशर 9418011175, अजय शर्मा +91 70186 56970 , दीपक भाटिया 7018605998।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -