
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,22 जनवरी ! आज अयोध्या में भगवान श्री राम चंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सिविल अस्पताल डलहौज़ी में फेडरेशन होटल एंद रेस्टोरेंट एसोसिएशन डलहौज़ी व् प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा रक्तदान का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में राम भगतो ने बढ़ - चढ़ कर रक्तदान किया व् भगवान राम का सिमरन किया । इस रक्तदान शिवर में 76 लोगो ने स्वेच्छा से रक्तदान दिया । इस शिवर में महिलाओ ने भी काफी संख्या में रक्तदान किया । फेडरेशन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन डलहौज़ी के अध्यक्ष श्री नरिंदर पूरी ने सभी रक्तदाताओ का धन्यवाद् किया और भविष्य में एसोसिएशन इस प्रकार के शिविर समय समय पर आयोजित करते रहेंगे । वही प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया का कहना है कि अपने काम के साथ-साथ हमें अपने सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेना चाहिए। विशेषकर रक्त दान में क्योंकि हमारे द्वारा दिए जाने वाला रक्त किसी की ज़िन्दगी बचाने के काम आता है दीपक भाटिया ने इस सफल आयोजन के लिए फेडरेशन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन डलहौज़ी , डॉ. बिपिन और उनकी सिविल हॉस्पिटल डलहौज़ी की पूरी टीम और विशेष कर सभी रक्तदाताओ का आभार व् धन्यवाद् किया । इस मौके पर होटल एसोसिएशन डलहौज़ी के मुख्य संरक्षक मनोज चढ़ा , अध्यक्ष नरिंदर पूरी , महासचिव हरप्रीत सिंह , कोषाध्यक्ष कुणाल दीप सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गंडोत्रा ,विक्रम जरयाल, लक्षित सोनी , डलहौजी व्यापार मंडल के प्रधान राकेश चोब्याल,ब्लड बैंक चम्बा की टीम से संजय कुमार वरिष्ठ लैब तकनीशियन , शीतल , काका राम , विनोद , डलहौज़ी सिविल हॉस्पिटल से ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिपिन ठाकुर , डॉ. अत्री , स्टाफ नर्स ममता , प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था से हर्षित ठाकुर , सोनू खान , रवि, दीपक भाटिया मौजूद रहे ।
चम्बा ,22 जनवरी ! आज अयोध्या में भगवान श्री राम चंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सिविल अस्पताल डलहौज़ी में फेडरेशन होटल एंद रेस्टोरेंट एसोसिएशन डलहौज़ी व् प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा रक्तदान का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में राम भगतो ने बढ़ - चढ़ कर रक्तदान किया व् भगवान राम का सिमरन किया । इस रक्तदान शिवर में 76 लोगो ने स्वेच्छा से रक्तदान दिया । इस शिवर में महिलाओ ने भी काफी संख्या में रक्तदान किया ।
फेडरेशन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन डलहौज़ी के अध्यक्ष श्री नरिंदर पूरी ने सभी रक्तदाताओ का धन्यवाद् किया और भविष्य में एसोसिएशन इस प्रकार के शिविर समय समय पर आयोजित करते रहेंगे । वही प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया का कहना है कि अपने काम के साथ-साथ हमें अपने सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेना चाहिए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
विशेषकर रक्त दान में क्योंकि हमारे द्वारा दिए जाने वाला रक्त किसी की ज़िन्दगी बचाने के काम आता है दीपक भाटिया ने इस सफल आयोजन के लिए फेडरेशन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन डलहौज़ी , डॉ. बिपिन और उनकी सिविल हॉस्पिटल डलहौज़ी की पूरी टीम और विशेष कर सभी रक्तदाताओ का आभार व् धन्यवाद् किया ।
इस मौके पर होटल एसोसिएशन डलहौज़ी के मुख्य संरक्षक मनोज चढ़ा , अध्यक्ष नरिंदर पूरी , महासचिव हरप्रीत सिंह , कोषाध्यक्ष कुणाल दीप सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गंडोत्रा ,विक्रम जरयाल, लक्षित सोनी , डलहौजी व्यापार मंडल के प्रधान राकेश चोब्याल,ब्लड बैंक चम्बा की टीम से संजय कुमार वरिष्ठ लैब तकनीशियन , शीतल , काका राम , विनोद , डलहौज़ी सिविल हॉस्पिटल से ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिपिन ठाकुर , डॉ. अत्री , स्टाफ नर्स ममता , प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था से हर्षित ठाकुर , सोनू खान , रवि, दीपक भाटिया मौजूद रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -