
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ! देर रात चौपाल थाना से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर रियुनी नामक स्थान पर मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मारुति कार में 5 लोग सवार थे जो ठियोग, सैंज से चौपाल की ओर आ रहे थे। कार में सवार 5 व्यक्तियों में से एक ने सिविल हॉस्पिटल चौपाल में दम तोड़ दिया 3 को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया व चालक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतक की पहचान मोहन सिंह पुत्र चौकिया डाकघर तहसील चौपाल जिला शिमला उम्र 42 वर्ष के रूप में की गई। अन्य चार घायलों में जितेंद्र, पुत्र स्वर्गीय मोहन सिंह गांव डाकघर चौकिया आयु 18 से 20 वर्ष के मध्य, अक्षय, पुत्र मोहर सिंह गांव बोधना आयु 18 से 20 वर्ष के मध्य, सुनील, नेगी गांव बोधना आयु 35 वर्ष व भरत भूषण पुत्र रंजीत गांव शानग डाकघर झिकनीपुल तहसील चौपाल जिला शिमला उम्र 26 वर्ष जो गाड़ी मालिक बताया गया है को दुर्घटना में हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कर मामला दर्ज कर और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिमला ! देर रात चौपाल थाना से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर रियुनी नामक स्थान पर मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मारुति कार में 5 लोग सवार थे जो ठियोग, सैंज से चौपाल की ओर आ रहे थे। कार में सवार 5 व्यक्तियों में से एक ने सिविल हॉस्पिटल चौपाल में दम तोड़ दिया 3 को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया व चालक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
मृतक की पहचान मोहन सिंह पुत्र चौकिया डाकघर तहसील चौपाल जिला शिमला उम्र 42 वर्ष के रूप में की गई। अन्य चार घायलों में जितेंद्र, पुत्र स्वर्गीय मोहन सिंह गांव डाकघर चौकिया आयु 18 से 20 वर्ष के मध्य, अक्षय, पुत्र मोहर सिंह गांव बोधना आयु 18 से 20 वर्ष के मध्य, सुनील, नेगी गांव बोधना आयु 35 वर्ष व भरत भूषण पुत्र रंजीत गांव शानग डाकघर झिकनीपुल तहसील चौपाल जिला शिमला उम्र 26 वर्ष जो गाड़ी मालिक बताया गया है को दुर्घटना में हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कर मामला दर्ज कर और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -