- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला , 01 फरवरी ! जिला कांगड़ा के जसूर में 1.20 करोड़ रुपये की ड्रग की खेप और 13.22 लाख रुपये की ड्रग मनी मिली है। जिला नशीले पदार्थ की टीम ने नूरपुर अनुमंडल के जसूर में चिट्टे की इस खेप को बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दो नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि की है एक आरोपी गुरदासपुर निवासी है। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को आरोपियों के पास से एक किलो 100 ग्राम चिट्टा, 13 लाख 220 हजार 330 रुपये की नशीली दवा बरामद हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस दवा की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है आरोपियों की पहचान रोहित कुमार, 25, निवासी नानक रोड गुरदासपुर, पंजाब और विशाल कुमार, 29, निवासी डमटाल, भाद्रोया, कांगड़ा के रूप में हुई है आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी और भागने लगे एसपी ने बताया कि आरोपी की दूसरी कार पीबी 02 ई- ई 2607 को भी जब्त कर लिया गया है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
धर्मशाला , 01 फरवरी ! जिला कांगड़ा के जसूर में 1.20 करोड़ रुपये की ड्रग की खेप और 13.22 लाख रुपये की ड्रग मनी मिली है। जिला नशीले पदार्थ की टीम ने नूरपुर अनुमंडल के जसूर में चिट्टे की इस खेप को बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दो नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि की है एक आरोपी गुरदासपुर निवासी है।
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को आरोपियों के पास से एक किलो 100 ग्राम चिट्टा, 13 लाख 220 हजार 330 रुपये की नशीली दवा बरामद हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस दवा की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है आरोपियों की पहचान रोहित कुमार, 25, निवासी नानक रोड गुरदासपुर, पंजाब और विशाल कुमार, 29, निवासी डमटाल, भाद्रोया, कांगड़ा के रूप में हुई है आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी और भागने लगे एसपी ने बताया कि आरोपी की दूसरी कार पीबी 02 ई- ई 2607 को भी जब्त कर लिया गया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -