
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में पहली बार 7 मौतें दर्ज की गई और पहली बार 2 जिलों में 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। जिसमें जिला मंडी से 115 मामले व जिला सोलन से 106 मामले जिला कांगड़ा से 51 ऊना से 30 जिला शिमला से 28 बिलासपुर से 16 सिरमोर से 12 लाहौल स्पीति से 10 चंबा से 7 व जिला कुल्लू से 5 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि प्रदेश में 68 लोग स्वस्थ हुए हैं जिसमें जिला चंबा से 35, शिमला से सात, सिरमौर से 8 व सोलन से 8 मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में बीते कल 7 मौतें दर्ज की गई हैं जिसमें जिला कांगड़ा से तीन व जिला सिरमौर से एक जिला मंडी से, जिला हमीरपुर से एक दर्ज की हैं जिला कांगड़ा में 65 वर्षीय व्यक्ति ने कांगड़ा मेडिकल हॉस्पिटल में दम तोड़ा इन्हें टाइप टू की डायबिटीज थी। दूसरे 95 वर्षीय वृद्ध गांव भरखेड़ पोस्ट ऑफिस भोंटा के रहने वाले थे। तीसरे 72 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। चौथे आईजीएमसी में विजय धनेजा नहान से 13 सितंबर को इन्हें एजेंसी में दाखिल किया गया था और कोरोना संक्रमण होने के कारण आज इनकी मौत हो गई। पांचवें महिपाल 32 साल के व्यक्ति 12 तारीख को इन्हें आईजीएमसी में भर्ती किया गया था यह भी रोना संक्रमण के कारण इनकी जान चली गई। छठी मौत जिला हमीरपुर के 65 वर्षीय महिला शकुंतला देवी की मौत हुई। सातवी जिला मंडी के तलेहड़ गांव के 60 वर्षीय व्यक्ति जीवन सेन की मौत हो गई। इस प्रकार कुल 7 मौतें प्रदेश में दर्ज की गई। कुल आंकड़ा 86 पहुंच गया। जिसमें इसी महीने 47 मौतें दर्ज की गई हैं। राजधानी शिमला में 28 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसमें दो रोहडू से, दो मिलिट्री हॉस्पिटल से, दो कसुम्पटी से, दो विकास नगर से, दो न्यू शिमला से, 2 पवाबो से, एक जाखू से, दो लोअर बाजार से, दो मिडल बाजार से, एक सांकली से, एक बालूगंज से, दो व्यक्ति चंबा से आए थे, एक मंडी से आया था एक नोराधार से शिमला आया था और एक व्यक्ति खलीनी से कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस प्रकार राजधानी में 632 मामलों में 285 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में कुल 9949 मामलों में 3665 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं जिला मंडी के पुलिस अधीक्षक व उनका परिवार भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में पहली बार 7 मौतें दर्ज की गई और पहली बार 2 जिलों में 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। जिसमें जिला मंडी से 115 मामले व जिला सोलन से 106 मामले जिला कांगड़ा से 51 ऊना से 30 जिला शिमला से 28 बिलासपुर से 16 सिरमोर से 12 लाहौल स्पीति से 10 चंबा से 7 व जिला कुल्लू से 5 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि प्रदेश में 68 लोग स्वस्थ हुए हैं जिसमें जिला चंबा से 35, शिमला से सात, सिरमौर से 8 व सोलन से 8 मामले दर्ज किए गए हैं।
प्रदेश में बीते कल 7 मौतें दर्ज की गई हैं जिसमें जिला कांगड़ा से तीन व जिला सिरमौर से एक जिला मंडी से, जिला हमीरपुर से एक दर्ज की हैं जिला कांगड़ा में 65 वर्षीय व्यक्ति ने कांगड़ा मेडिकल हॉस्पिटल में दम तोड़ा इन्हें टाइप टू की डायबिटीज थी। दूसरे 95 वर्षीय वृद्ध गांव भरखेड़ पोस्ट ऑफिस भोंटा के रहने वाले थे। तीसरे 72 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। चौथे आईजीएमसी में विजय धनेजा नहान से 13 सितंबर को इन्हें एजेंसी में दाखिल किया गया था और कोरोना संक्रमण होने के कारण आज इनकी मौत हो गई। पांचवें महिपाल 32 साल के व्यक्ति 12 तारीख को इन्हें आईजीएमसी में भर्ती किया गया था यह भी रोना संक्रमण के कारण इनकी जान चली गई। छठी मौत जिला हमीरपुर के 65 वर्षीय महिला शकुंतला देवी की मौत हुई। सातवी जिला मंडी के तलेहड़ गांव के 60 वर्षीय व्यक्ति जीवन सेन की मौत हो गई। इस प्रकार कुल 7 मौतें प्रदेश में दर्ज की गई। कुल आंकड़ा 86 पहुंच गया। जिसमें इसी महीने 47 मौतें दर्ज की गई हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
राजधानी शिमला में 28 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसमें दो रोहडू से, दो मिलिट्री हॉस्पिटल से, दो कसुम्पटी से, दो विकास नगर से, दो न्यू शिमला से, 2 पवाबो से, एक जाखू से, दो लोअर बाजार से, दो मिडल बाजार से, एक सांकली से, एक बालूगंज से, दो व्यक्ति चंबा से आए थे, एक मंडी से आया था एक नोराधार से शिमला आया था और एक व्यक्ति खलीनी से कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस प्रकार राजधानी में 632 मामलों में 285 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में कुल 9949 मामलों में 3665 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं जिला मंडी के पुलिस अधीक्षक व उनका परिवार भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -