
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला [ सुन्नी ] , 28 जनवरी [ हरीश गौतम ] ! हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संगठन सुन्नी यूनिट की बैठक अध्यक्ष ऋतुराज शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संगठन के महासचिव बाबू राम ने प्रैस को विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बैठक में नवनिर्वाचित सरकार को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा 2016 से बाद रिटायर हुए पेंशनर्स को छठे वेतन आयोग का किसी भी प्रकार का लाभ अभी तक नहीं मिला है बल्कि कुछ विभागों ने अभी तक पेंशनर्स की फायल जो रविजन के लिए महालेखाकार को भेजनी थी वो भी अभी तक नहीं भेजी इस बारे पेंशनरों ने रोष प्रकट किया है और हिमाचल प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि इन पेंशनरों को जो लाभ मिलना है उसे एक मुश्त अदा करने की गुहार लगाई है । इस के अतिरिक्त चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है । माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से संगठन ने निवेदन किया है कि उम्र के इस पड़ाव में आदमी को विभिन्न प्रकार के रोग लग जाते हैं और इस मंहगाई के दौर में निर्वाह करना मुश्किल हो जाता है चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल का भुगतान शीघ्र अतिशीघ्र अदा करने की कृपा करें । इस के साथ ही मंहगाई भत्ते की किश्त को भी शीघ्र अतिशीघ्र देने की गुहार लगाई है । बैठक में नागरिक चिकित्सालय सुनी में विशेषज्ञ बारे चर्चा हुई की नागरिक चिकित्सालय सुनी में हड्डी रोग विशेषज्ञ , मैडिसन विशेषज्ञ, और अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ का होना जरूरी है क्योंकि नागरिक चिकित्सालय सुनी में साथ लगती जिला मंडी की पंचायतों के रोगी सेवा लेने पहुंचते हैं यदि नागरिक चिकित्सालय सुनी में उपरोक्त विशेषज्ञ बैठ जाते हैं तो इंदिरा गांधी अस्पताल की भीड़ पर भी कुछ असर जरुर रहेगा। इस बारे पेंशनरों की बैठक में नवनिर्वाचित सरकार से अनुरोध किया है । और साथ में शिमला ग्रामीण से श्री विक्रमादित्य सिंह जी के लोकनिर्माण विभाग मंत्री बनने पर बधाई दी है और उपरोक्त सभी समस्यायों को दूर करने का आग्रह किया है। बैठक में सर्व श्री मस्त राम कश्यप, हेतराम हरनोट, दीपराम शर्मा, तेजराम शर्मा, हेतराम शर्मा,रुपलाल कौंडल,मेहर चंद शर्मा,दुनी चंद ठाकुर, श्रीमती सोम प्रभा भारद्वाज उपस्थित रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला [ सुन्नी ] , 28 जनवरी [ हरीश गौतम ] ! हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संगठन सुन्नी यूनिट की बैठक अध्यक्ष ऋतुराज शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संगठन के महासचिव बाबू राम ने प्रैस को विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बैठक में नवनिर्वाचित सरकार को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा 2016 से बाद रिटायर हुए पेंशनर्स को छठे वेतन आयोग का किसी भी प्रकार का लाभ अभी तक नहीं मिला है बल्कि कुछ विभागों ने अभी तक पेंशनर्स की फायल जो रविजन के लिए महालेखाकार को भेजनी थी वो भी अभी तक नहीं भेजी इस बारे पेंशनरों ने रोष प्रकट किया है और हिमाचल प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि इन पेंशनरों को जो लाभ मिलना है उसे एक मुश्त अदा करने की गुहार लगाई है ।
इस के अतिरिक्त चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है । माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से संगठन ने निवेदन किया है कि उम्र के इस पड़ाव में आदमी को विभिन्न प्रकार के रोग लग जाते हैं और इस मंहगाई के दौर में निर्वाह करना मुश्किल हो जाता है चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल का भुगतान शीघ्र अतिशीघ्र अदा करने की कृपा करें । इस के साथ ही मंहगाई भत्ते की किश्त को भी शीघ्र अतिशीघ्र देने की गुहार लगाई है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बैठक में नागरिक चिकित्सालय सुनी में विशेषज्ञ बारे चर्चा हुई की नागरिक चिकित्सालय सुनी में हड्डी रोग विशेषज्ञ , मैडिसन विशेषज्ञ, और अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ का होना जरूरी है क्योंकि नागरिक चिकित्सालय सुनी में साथ लगती जिला मंडी की पंचायतों के रोगी सेवा लेने पहुंचते हैं यदि नागरिक चिकित्सालय सुनी में उपरोक्त विशेषज्ञ बैठ जाते हैं तो इंदिरा गांधी अस्पताल की भीड़ पर भी कुछ असर जरुर रहेगा।
इस बारे पेंशनरों की बैठक में नवनिर्वाचित सरकार से अनुरोध किया है । और साथ में शिमला ग्रामीण से श्री विक्रमादित्य सिंह जी के लोकनिर्माण विभाग मंत्री बनने पर बधाई दी है और उपरोक्त सभी समस्यायों को दूर करने का आग्रह किया है।
बैठक में सर्व श्री मस्त राम कश्यप, हेतराम हरनोट, दीपराम शर्मा, तेजराम शर्मा, हेतराम शर्मा,रुपलाल कौंडल,मेहर चंद शर्मा,दुनी चंद ठाकुर, श्रीमती सोम प्रभा भारद्वाज उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -