
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] 27 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! दुर्गा स्पोट्र्स क्लब मंधाला की ओर से आयोजित 7वां कबड्डी टुर्नामेंट के खिताब पर देहलां महादेव की टीम ने कब्जा किया। फाइनल में देहलां महादेव की टीम ने हरियाणा राज्य के कबड्ड दिवाने क्लब हरियाणा को पराजित किया। विजेता टीम को एक लाख रुपये और उप विजेता के 71 हजार नकद राशि क्लब की ओर से प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता में प्रो क बड्डी के खिलाड़ी प्रवेश बेसवाल, विशाल भारद्वाज, सुनील, आशु मलिक, विजय ुकमार, सुरेंद्र नाडा, अशीष छौकर, रोहित राघव, गुमान सिंह, सचिन तनवर और सुरेंद्र सिंह ने भाग लिया। इन राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों की कबड्डी देखने के लिए दूर दूर से दर्शक पहुंचे। महिला वर्ग में साई धर्मशाला की टीम ने गुरूनानक अकादमी जगातखाना को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। विजेता टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। जबकि उपविजेता को 71 हजार रुपये और ट्राफी प्रदान की गई। 65 किलो वर्ग में हरियाणा के गोलू झज्जर की बी टीम ने गोलू झज्जर ए को पराजित कर खिताब जीता। विजेता टीम को 31 हजार और उप विजेता को 21 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पदमश्री अवार्ड से सम्मानित अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अजय ठाकुर ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अजय ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि नोरथ इंडिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट उनके अपने क्षेत्र मधाला में होता है व यहां पूरे देश की टीमें इस टुर्नामेंट का हिस्सा बनती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कब्बड्डी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलना शुरू हुआ है उससे साफ है कि आने वाले समय में इस क्षेत्र से हजारों कब्बड्डी स्टार निकलेंगे । इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में कालूझिंडा पंचायत के पूर्व प्रधान हंसराज मेहता भी उपस्थित रहे। क्लब के अध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रधान प्रवीण मेहता, स्वर्ण मेहता, दिनेश नेगी, गुरविंद्र मेहता, सुरेंद्र मेहता भी उपस्थित रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] 27 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! दुर्गा स्पोट्र्स क्लब मंधाला की ओर से आयोजित 7वां कबड्डी टुर्नामेंट के खिताब पर देहलां महादेव की टीम ने कब्जा किया। फाइनल में देहलां महादेव की टीम ने हरियाणा राज्य के कबड्ड दिवाने क्लब हरियाणा को पराजित किया। विजेता टीम को एक लाख रुपये और उप विजेता के 71 हजार नकद राशि क्लब की ओर से प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता में प्रो क बड्डी के खिलाड़ी प्रवेश बेसवाल, विशाल भारद्वाज, सुनील, आशु मलिक, विजय ुकमार, सुरेंद्र नाडा, अशीष छौकर, रोहित राघव, गुमान सिंह, सचिन तनवर और सुरेंद्र सिंह ने भाग लिया। इन राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों की कबड्डी देखने के लिए दूर दूर से दर्शक पहुंचे।
महिला वर्ग में साई धर्मशाला की टीम ने गुरूनानक अकादमी जगातखाना को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। विजेता टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। जबकि उपविजेता को 71 हजार रुपये और ट्राफी प्रदान की गई। 65 किलो वर्ग में हरियाणा के गोलू झज्जर की बी टीम ने गोलू झज्जर ए को पराजित कर खिताब जीता। विजेता टीम को 31 हजार और उप विजेता को 21 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पदमश्री अवार्ड से सम्मानित अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अजय ठाकुर ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अजय ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि नोरथ इंडिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट उनके अपने क्षेत्र मधाला में होता है व यहां पूरे देश की टीमें इस टुर्नामेंट का हिस्सा बनती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कब्बड्डी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलना शुरू हुआ है उससे साफ है कि आने वाले समय में इस क्षेत्र से हजारों कब्बड्डी स्टार निकलेंगे । इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में कालूझिंडा पंचायत के पूर्व प्रधान हंसराज मेहता भी उपस्थित रहे। क्लब के अध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रधान प्रवीण मेहता, स्वर्ण मेहता, दिनेश नेगी, गुरविंद्र मेहता, सुरेंद्र मेहता भी उपस्थित रहे।- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -