
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 07 अगस्त ! बुधवार से बंद पड़े एनएच 05 चंडीगढ़ शिमला हाईवे आज भी छोटी गाड़ियों के लिए बहाल नहीं हुआ। प्रशासन के दावे थे कि आज छोटी गाड़ियों के लिए रास्ता खोल दिया जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि सडक कों बना दिया गया लेकिन बार बार भुसकलन के चलते रास्ता टूट रहा है। ऐसे मे अब ग्रामीणों व एनएच की टीम ने खवाजा की पूजा अर्चना की। बकायादा कन्याओं की पूजा अर्चना की गई व उन्हें जिमाया गया। ऐसे अब एनएच कों भी उम्मीद है की जो काम उनकी तकनीक नहीं कर सकी वो अब खवाजा पूरी करेंगे। कोटि पंचायत की प्रधान संध्या ने कहा कि अब खवाजा से उम्मीद है कि सब ठीक होगा
सोलन , 07 अगस्त ! बुधवार से बंद पड़े एनएच 05 चंडीगढ़ शिमला हाईवे आज भी छोटी गाड़ियों के लिए बहाल नहीं हुआ। प्रशासन के दावे थे कि आज छोटी गाड़ियों के लिए रास्ता खोल दिया जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि सडक कों बना दिया गया लेकिन बार बार भुसकलन के चलते रास्ता टूट रहा है।
ऐसे मे अब ग्रामीणों व एनएच की टीम ने खवाजा की पूजा अर्चना की। बकायादा कन्याओं की पूजा अर्चना की गई व उन्हें जिमाया गया। ऐसे अब एनएच कों भी उम्मीद है की जो काम उनकी तकनीक नहीं कर सकी वो अब खवाजा पूरी करेंगे। कोटि पंचायत की प्रधान संध्या ने कहा कि अब खवाजा से उम्मीद है कि सब ठीक होगा
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -