
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] , 09 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! ओमेक्स रेजीडेंस वेल्फेयर सोसाईटी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। जिसमें जसविंद्र लक्की धुन्ना को एकमत से सोसाईटी का प्रधान चुना गया। जबकी संजीव शर्मा को उपाध्यक्ष, अखिल दिक्षित को महासचिव, एस के सिंह को कोषाध्यक्ष व स्वर्ण राणा को सह-कोषाध्यक्ष की कमान सौंपी गई। ओमेक्स रेजीडेंस वेल्फेयर सोसाईटी के नवनियुक्त प्रधान जसविंद्र लक्की धुन्ना ने कहा कि लोगों ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे वह पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे। ओमेक्स में चल रही समस्याओं को हल करवाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं लोगों की सुविधा के लिए सोसाईटी में और क्या क्या विकास कार्य किए जा सकते हैं उस पर भी लोगों से विचार विमर्श कर काम किया जाएगा। जसविंद्र लक्की धुन्ना ने कहा कि उनकी मुख्य उदेश्य सोसाईटी के विकास और लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करना है। ओमेक्स रेजीडेंस वेल्फेयर सोसाईटी की पूरी नवगठित कार्यकारिणी आपसी समन्यव व सहयोग के ओमेक्स के हित में काम करने को प्रयासरत रहेगी। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] , 09 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! ओमेक्स रेजीडेंस वेल्फेयर सोसाईटी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। जिसमें जसविंद्र लक्की धुन्ना को एकमत से सोसाईटी का प्रधान चुना गया। जबकी संजीव शर्मा को उपाध्यक्ष, अखिल दिक्षित को महासचिव, एस के सिंह को कोषाध्यक्ष व स्वर्ण राणा को सह-कोषाध्यक्ष की कमान सौंपी गई।
ओमेक्स रेजीडेंस वेल्फेयर सोसाईटी के नवनियुक्त प्रधान जसविंद्र लक्की धुन्ना ने कहा कि लोगों ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे वह पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे। ओमेक्स में चल रही समस्याओं को हल करवाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं लोगों की सुविधा के लिए सोसाईटी में और क्या क्या विकास कार्य किए जा सकते हैं उस पर भी लोगों से विचार विमर्श कर काम किया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जसविंद्र लक्की धुन्ना ने कहा कि उनकी मुख्य उदेश्य सोसाईटी के विकास और लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करना है। ओमेक्स रेजीडेंस वेल्फेयर सोसाईटी की पूरी नवगठित कार्यकारिणी आपसी समन्यव व सहयोग के ओमेक्स के हित में काम करने को प्रयासरत रहेगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -