
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हिमाचल , 30 जनवरी [ नरेश शर्मा ] ! प्रदेश के ऊंची चोटियों पर एक बार ताजा हिमपात हुआ है। जिससे समूचा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है। बीती रात शिमला, किन्नौर, कुल्लू,लाहौल स्पीति, कांगड़ा और मंडी की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ। इससे लाहौल स्पीति, किन्नौर सहित अपर शिमला का जिला मुख्यालय और राजधानी से संपर्क कट गया है। जनजातीय जिले किन्नौर और लाहुल स्पिति में भारी हिमपात हुआ है। किन्नौर के छितकुल में अढ़ाई फीट ताजा बर्फबारी, कल्पा, पूह व सांगला में डेढ़-डेढ़ फीट,जबकि स्पिति घाटी में एक फ़ीट से ज्यादा ताजा हिमपात हुआ है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कुल्लू के रोहतांग टॉप और अटल टनल में 30 इंच, लाहौल स्पीति के केलोंग व दारचा में 7-7 इंच, मंडी के शिकारीदेवी में एक फीट, शिमला के कुफरी में 6 इंच, नारकंडा व खड़ापत्थर में एक फीट तथा कांगड़ा के बड़ाभंगाल में भी 6 इंच ताजा हिमपात हुआ।प्रदेश में आज भी मौसम खराब बना हुआ है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इससे आज भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है और अगले 3 दिन भी मैदानी इलाकों को छोड़कर कुछेक स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है।
हिमाचल , 30 जनवरी [ नरेश शर्मा ] ! प्रदेश के ऊंची चोटियों पर एक बार ताजा हिमपात हुआ है। जिससे समूचा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है। बीती रात शिमला, किन्नौर, कुल्लू,लाहौल स्पीति, कांगड़ा और मंडी की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ। इससे लाहौल स्पीति, किन्नौर सहित अपर शिमला का जिला मुख्यालय और राजधानी से संपर्क कट गया है। जनजातीय जिले किन्नौर और लाहुल स्पिति में भारी हिमपात हुआ है। किन्नौर के छितकुल में अढ़ाई फीट ताजा बर्फबारी, कल्पा, पूह व सांगला में डेढ़-डेढ़ फीट,जबकि स्पिति घाटी में एक फ़ीट से ज्यादा ताजा हिमपात हुआ है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कुल्लू के रोहतांग टॉप और अटल टनल में 30 इंच, लाहौल स्पीति के केलोंग व दारचा में 7-7 इंच, मंडी के शिकारीदेवी में एक फीट, शिमला के कुफरी में 6 इंच, नारकंडा व खड़ापत्थर में एक फीट तथा कांगड़ा के बड़ाभंगाल में भी 6 इंच ताजा हिमपात हुआ।प्रदेश में आज भी मौसम खराब बना हुआ है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इससे आज भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है और अगले 3 दिन भी मैदानी इलाकों को छोड़कर कुछेक स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -