
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 31 मई [ शिवानी ] ! हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की आम सभा का आयोजन दिनांक 4/06/2023 को रा वाल व मा पा चम्बा मे जिला प्रधान दीप सिंह खन्ना की अध्यक्षता मे रखा गया है। आम सभा के दौरान राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। सभी प्रवक्ता साथियों से यह अपील है कि सभी साथी इस आम सभा मे अपनी भागेदारी सुनिश्चित करे। आम सभा मे विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की जायेगी। 1) प्रवक्ता वर्ग को प्रधानाचार्य पदोन्नति के कोटे में संख्या के आधार पर 95: 5 प्रतिशत किया जाए। 2 ) प्रवक्ता पदनाम में से न्यू शब्द हटाया जाए और 2010 से पूर्व की तरह सम्पूर्ण प्रवक्ता वर्ग को समान पदनाम बहाल किया जाए। 3 ) यूजीसी के मानदंड /यौग्यताए पूरी करने बाले सभी स्कूल प्रवक्ताओं को महाविद्यालय स्तर पर एसिस्टैंट प्रौफेसर पद पर पदोन्नति दी जाए। 3) स्कूल प्रवंधन समिति से नियुक्त सभी अध्यापकों को नियमित किया जाए। 4.) सभी प्रवक्ताओं को इंनिशियल स्टार्ट पंजाब वेतन आयोग की तरज पर 43000 रुपये की जगह 47000 रूपये दिया जाए। 5 ) जिला स्तर पर विज्ञान सलाहकार का पद सृजित करना जिसे प्रवक्ता वर्ग से भरा जाए। 6) प्रवक्ता जोकि पैरा टीजीटी से पदोन्नत होकर आए हैं उन्हें अति शीघ्र उस समय का 16290 इनिशियल स्टार्ट वेतनमान और एक वेतन वृद्धि दी जाए। 8) प्रवक्ता वर्ग की वरिष्ठता सूची अपडेट की जाए और कनफरमेशन प्रकिया को सरल वनाया जाए । यह जानकारी जिला के मुख्य प्रेस सचिव जगजीत जरियाल ने दी। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 31 मई [ शिवानी ] ! हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की आम सभा का आयोजन दिनांक 4/06/2023 को रा वाल व मा पा चम्बा मे जिला प्रधान दीप सिंह खन्ना की अध्यक्षता मे रखा गया है। आम सभा के दौरान राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।
सभी प्रवक्ता साथियों से यह अपील है कि सभी साथी इस आम सभा मे अपनी भागेदारी सुनिश्चित करे। आम सभा मे विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की जायेगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
1) प्रवक्ता वर्ग को प्रधानाचार्य पदोन्नति के कोटे में संख्या के आधार पर 95: 5 प्रतिशत किया जाए।
2 ) प्रवक्ता पदनाम में से न्यू शब्द हटाया जाए और 2010 से पूर्व की तरह सम्पूर्ण प्रवक्ता वर्ग को समान पदनाम बहाल किया जाए।
3 ) यूजीसी के मानदंड /यौग्यताए पूरी करने बाले सभी स्कूल प्रवक्ताओं को महाविद्यालय स्तर पर एसिस्टैंट प्रौफेसर पद पर पदोन्नति दी जाए।
3) स्कूल प्रवंधन समिति से नियुक्त सभी अध्यापकों को नियमित किया जाए।
4.) सभी प्रवक्ताओं को इंनिशियल स्टार्ट पंजाब वेतन आयोग की तरज पर 43000 रुपये की जगह 47000 रूपये दिया जाए।
5 ) जिला स्तर पर विज्ञान सलाहकार का पद सृजित करना जिसे प्रवक्ता वर्ग से भरा जाए।
6) प्रवक्ता जोकि पैरा टीजीटी से पदोन्नत होकर आए हैं उन्हें अति शीघ्र उस समय का 16290 इनिशियल स्टार्ट वेतनमान और एक वेतन वृद्धि दी जाए।
8) प्रवक्ता वर्ग की वरिष्ठता सूची अपडेट की जाए और कनफरमेशन प्रकिया को सरल वनाया जाए । यह जानकारी जिला के मुख्य प्रेस सचिव जगजीत जरियाल ने दी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -