
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , [ पांगी ] , 22 जून [ शिवानी ] ! जिला चम्बा की जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़-सेचू हिलुटवान मार्ग पर सेचूपुल से महज कुछ दूरी पर एक जिप्सी कार सड़क हादसे की शिकार हो गई है। हादसे के दौरान जिप्सी में 3 लोग सवार थे। जिप्सी सड़क से करीब 100 फीट गहरे सेचूनाले में गिरी हुई है । हादसे में 3 लोगों की मौत बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा चलाया गया सर्च ऑपरेशन में एक ही व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। वहीं 2 लोग लापता हुए हैं। हादसा बीते देररात को पेश आया हुआ है। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने जैसे ही नाले में वाहन को देखा तो तुरंत पुलिस चौकी पुर्थी की टीम को सूचना दे दी पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर नाले के किनारे से एक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल हस्पताल किलाड़ पहुंचाया हुआ है। सेचूनाले में पानी का काफी बहाव होने के कारण दो लोगों का कोई सुराग नहीं लगा हुआ है वही पुलिस द्वारा देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस थाना पांगी की टीम को भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। वही पांगी प्रशासन की ओर से तहसीलदार पांगी को भी घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीन लोग सेचू से जीप्सी नम्बर एचपी 52 बी 2034 में सवार होकर हिलुटवान में एक शादी समारोह के लिए जा रहे थे। सेचू पुल से महज कुछ दूरी पर पहुंचते ही अचानक सड़क के बीचो बीच कुत्ते ने छलांग लगा दी जिसे बचाने के चक्कर में वहान गहरे नाले में जा गिरा । हादसे में कुत्ते की भी मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान 37 वर्षीय तंजन गफल पुत्र अमर जीत निवासी हिलुटवान तहसील पांगी जिला चम्बा के रूप में हुई है। वही लापता लोगों की पहचान 35 वर्षीय बलबीर पुत्र सुनवीर निवासी हिलटवान पांगी वह 36 वार्षिय देवी चंद पुत्र प्रवुदयाल निवासी सेचू के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसआई नरेंद्र सिंह पुर्थी चौकी ने बताया कि सुबह 9:44 बजे जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया वहीं मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया हुआ है जहां पर शुक्रवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। वही 2 लोग लापता हुए हैं जिनकी तलाश में स्थानीय लोगों समेत पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , [ पांगी ] , 22 जून [ शिवानी ] ! जिला चम्बा की जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़-सेचू हिलुटवान मार्ग पर सेचूपुल से महज कुछ दूरी पर एक जिप्सी कार सड़क हादसे की शिकार हो गई है। हादसे के दौरान जिप्सी में 3 लोग सवार थे। जिप्सी सड़क से करीब 100 फीट गहरे सेचूनाले में गिरी हुई है । हादसे में 3 लोगों की मौत बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस द्वारा चलाया गया सर्च ऑपरेशन में एक ही व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। वहीं 2 लोग लापता हुए हैं। हादसा बीते देररात को पेश आया हुआ है। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने जैसे ही नाले में वाहन को देखा तो तुरंत पुलिस चौकी पुर्थी की टीम को सूचना दे दी पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर नाले के किनारे से एक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल हस्पताल किलाड़ पहुंचाया हुआ है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
सेचूनाले में पानी का काफी बहाव होने के कारण दो लोगों का कोई सुराग नहीं लगा हुआ है वही पुलिस द्वारा देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस थाना पांगी की टीम को भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। वही पांगी प्रशासन की ओर से तहसीलदार पांगी को भी घटनास्थल पर भेजा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीन लोग सेचू से जीप्सी नम्बर एचपी 52 बी 2034 में सवार होकर हिलुटवान में एक शादी समारोह के लिए जा रहे थे।
सेचू पुल से महज कुछ दूरी पर पहुंचते ही अचानक सड़क के बीचो बीच कुत्ते ने छलांग लगा दी जिसे बचाने के चक्कर में वहान गहरे नाले में जा गिरा । हादसे में कुत्ते की भी मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान 37 वर्षीय तंजन गफल पुत्र अमर जीत निवासी हिलुटवान तहसील पांगी जिला चम्बा के रूप में हुई है। वही लापता लोगों की पहचान 35 वर्षीय बलबीर पुत्र सुनवीर निवासी हिलटवान पांगी वह 36 वार्षिय देवी चंद पुत्र प्रवुदयाल निवासी सेचू के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसआई नरेंद्र सिंह पुर्थी चौकी ने बताया कि सुबह 9:44 बजे जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया वहीं मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया हुआ है जहां पर शुक्रवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। वही 2 लोग लापता हुए हैं जिनकी तलाश में स्थानीय लोगों समेत पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -