
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! 5 जून,[ रीना सहोत्रा ] ! भर्ती कार्यालय, पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल मनिष शर्मा ने बताया कि अग्रिपथ योजना भर्ती वर्ष 2024-25 के तहत कांगड़ा और चंबा जिला से प्रथम चरण मे अग्निवीर सामान्य ड्यूटी 6,246 ,अग्निवीर तकनीकी 151, अग्निवीर कार्यालय सहायक-स्टोर कीपर तकनीकी- 129 , अग्निवीर ट्रेड्समेन 10वीं पास – 35 और अग्निवीर ट्रेड्समेन 8वीं पास -06 उम्मीदवारों का चयन दुसरे चरण के लिए हुआ हैं। अग्निवीर भर्ती दुसरे चरण की प्रक्रिया दिनांक 28 जुन से 08 जूलाई 2024 तक युथ सर्विस हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला मे निर्धारित किया गया था। दुसरे चरण के लिए सभी चयनित उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि प्रशासनिक गतिविधि राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता का कार्यक्रम निर्धारित होने के वजह से भर्ती तिथि पुनर्निर्धारित दिनांक 27 जुन 2024 से 08 जूलाई 2024 तक किया गया है। भर्ती निदेशक ने यह भी बताया कि उम्मीदार अपना प्रवेश पत्र ध्यान से पढ़ें और निर्धारित तिथि व स्थान पर समय पर पहुंचे। भर्ती स्थल युथ सर्विस हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला मे कोई बदलाव नही किया गया हैं।
चम्बा ! 5 जून,[ रीना सहोत्रा ] ! भर्ती कार्यालय, पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल मनिष शर्मा ने बताया कि अग्रिपथ योजना भर्ती वर्ष 2024-25 के तहत कांगड़ा और चंबा जिला से प्रथम चरण मे अग्निवीर सामान्य ड्यूटी 6,246 ,अग्निवीर तकनीकी 151, अग्निवीर कार्यालय सहायक-स्टोर कीपर तकनीकी- 129 , अग्निवीर ट्रेड्समेन 10वीं पास – 35 और अग्निवीर ट्रेड्समेन 8वीं पास -06 उम्मीदवारों का चयन दुसरे चरण के लिए हुआ हैं।
अग्निवीर भर्ती दुसरे चरण की प्रक्रिया दिनांक 28 जुन से 08 जूलाई 2024 तक युथ सर्विस हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला मे निर्धारित किया गया था।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
दुसरे चरण के लिए सभी चयनित उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि प्रशासनिक गतिविधि राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता का कार्यक्रम निर्धारित होने के वजह से भर्ती तिथि पुनर्निर्धारित दिनांक 27 जुन 2024 से 08 जूलाई 2024 तक किया गया है।
भर्ती निदेशक ने यह भी बताया कि उम्मीदार अपना प्रवेश पत्र ध्यान से पढ़ें और निर्धारित तिथि व स्थान पर समय पर पहुंचे। भर्ती स्थल युथ सर्विस हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला मे कोई बदलाव नही किया गया हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -