
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ! जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय शिमला द्वारा आज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी, शिमला मे “मादक द्रव्य निवारण" एवं "नशा मुक्त हिमाचल" अभियान के अन्तर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला कल्याण अधिकारी, शिमला केवल राम चौहान ने छात्रों को हिमाचल को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई तथा शिमला शहर मे चल रहे नशे के प्रचलन पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई। उन्होंनें कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए युवाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है, क्योंकि युवा शक्ति ही देश का भविष्य होता है । उन्होंने युवाओं का इस अभियान मे बढ़-चढ़ कर आगे आने का आहवाहन किया । उन्होंनें शिमला में आए दिन नशे से हो रही घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त की । इस लिए शिमला को सुन्दर एवं नशा मुक्त बनाने के लिए युवाओं का सहयोग बहुत जरूरी है। इस दौरान गैर-सरकारी संस्था ब्लैक ब्लैकिट सचिव दीपक सुन्दरयाल ने नशे के नुकसान बारें उपस्थित बच्चों को बड़ी गहराई व विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया । इसके अतिरिक्त स्थानीय पार्षद बिटू पन्ना व विद्यालय के प्रधनाचार्य पवन सोनी द्वारा भी नशे के प्रभाव प्रकाश डाला । इस मौके पर नशा मुक्त पम्पलैटस का वितरण भी किया गया।तहसील कल्याण अधिकारी, कपिल शर्मा व सुरेन्द्र भीमटा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs .
शिमला ! जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय शिमला द्वारा आज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी, शिमला मे “मादक द्रव्य निवारण" एवं "नशा मुक्त हिमाचल" अभियान के अन्तर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला कल्याण अधिकारी, शिमला केवल राम चौहान ने छात्रों को हिमाचल को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई तथा शिमला शहर मे चल रहे नशे के प्रचलन पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई। उन्होंनें कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए युवाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है, क्योंकि युवा शक्ति ही देश का भविष्य होता है । उन्होंने युवाओं का इस अभियान मे बढ़-चढ़ कर आगे आने का आहवाहन किया । उन्होंनें शिमला में आए दिन नशे से हो रही घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त की । इस लिए शिमला को सुन्दर एवं नशा मुक्त बनाने के लिए युवाओं का सहयोग बहुत जरूरी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस दौरान गैर-सरकारी संस्था ब्लैक ब्लैकिट सचिव दीपक सुन्दरयाल ने नशे के नुकसान बारें उपस्थित बच्चों को बड़ी गहराई व विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया । इसके अतिरिक्त स्थानीय पार्षद बिटू पन्ना व विद्यालय के प्रधनाचार्य पवन सोनी द्वारा भी नशे के प्रभाव प्रकाश डाला । इस मौके पर नशा मुक्त पम्पलैटस का वितरण भी किया गया।तहसील कल्याण अधिकारी, कपिल शर्मा व सुरेन्द्र भीमटा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -