
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ धर्मपुर ] , 07 मार्च [ विशाल सूद ] ! सोलन जिला के धर्मपुर में मंगलवार सुबह दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया जहां पर एक ईनोवा गाडी ने 9 के करीब मजदूरों को बेरहमी से कुचल डाला । इनमें से 5 मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 3 घायलो की हालत नाजुक है जिनमें से दो लोगों को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद धर्मपुर की एंबुलेंस मौके पर पहुंची व तुरंत घायलों को 108 की ईएमटी संगीता ने प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल पहुंचाया । पुलिस मामले की जांच में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक हालात यह है मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग मजदूरी करते थे। और यह हादसा लाम्बा अस्पताल के सामने पेट्रोल पंप के समीप हुआ । मृतको की पहचान गुडू यादव , राजावर्मा, निप्पु निसाद , मोती लाल यादव , सन्नी देवल ,के रूप में हुई है। वहीं दुर्घटना को अंजाम देने वाली कातीलानाY ईनोवा गाडी नम्बर एच पी 02 ए 1540 के चालक की पहचान राजेष सपुत्र प्रेम खरोली पोस्ट ऑफिस गडखल तहसील कसौली के रूप में हुई है। अतिक्ति पुलिस अधीक्षकअजय कुमार राणा ने मामले की पुष्टि की है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ धर्मपुर ] , 07 मार्च [ विशाल सूद ] ! सोलन जिला के धर्मपुर में मंगलवार सुबह दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया जहां पर एक ईनोवा गाडी ने 9 के करीब मजदूरों को बेरहमी से कुचल डाला । इनमें से 5 मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 3 घायलो की हालत नाजुक है जिनमें से दो लोगों को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद धर्मपुर की एंबुलेंस मौके पर पहुंची व तुरंत घायलों को 108 की ईएमटी संगीता ने प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल पहुंचाया । पुलिस मामले की जांच में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक हालात यह है मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग मजदूरी करते थे। और यह हादसा लाम्बा अस्पताल के सामने पेट्रोल पंप के समीप हुआ । मृतको की पहचान गुडू यादव , राजावर्मा, निप्पु निसाद , मोती लाल यादव , सन्नी देवल ,के रूप में हुई है। वहीं दुर्घटना को अंजाम देने वाली कातीलानाY ईनोवा गाडी नम्बर एच पी 02 ए 1540 के चालक की पहचान राजेष सपुत्र प्रेम खरोली पोस्ट ऑफिस गडखल तहसील कसौली के रूप में हुई है। अतिक्ति पुलिस अधीक्षकअजय कुमार राणा ने मामले की पुष्टि की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -