
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कुल्लू ज़िला के उपमंडल आनी निथर उपतहसील के कोयल के साथ लगती जगह पर एक अप्पलएड फ़ॉर आल्टो गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गयी जो सड़क से लगभग पांच सौ मीटर खाई में जा गिरी जिसका टेम्परेरी नंबर HP 2290 C है जिसमें 3 लोग सवार थे जिसमें एक व्यकि की मौके पर ही मौत हो गई ये दुर्घटना लगभग रात 11 बजे की है जब दुर्घटना हुई उसका धमाका इतनी ज़ोर का था कि स्थानीय लोग तुरन्त घटना की जगह पर इकठ्ठे हो गए । कोयल गाँव के लोगों ने कड़ी मुश्क़त के बाद घायलों को दुर्घटना की जगह से निकाला उन्हें रामपुर खनेरी हॉस्पिटल ले गए जहां उनका उपचार चला हुआ है मृतक की पहचान रवि कुमार पुत्र मान सिंह शारवी निवासी उपतहसील निथर का निवासी है इसकी पुष्टि एसएचओ ब्रो बीआर मेहता ने की । घायलों में रमेश कुमार पुत्र नंदलाल गांव गौरा मशनु व ढाबे राम कुल्लु बंजार के निवासी के रूप में हुई है दुर्घटना के कारणों का पता नही चल पाया ब्रो पुलिस जांच में जुटी है ।
कुल्लू ज़िला के उपमंडल आनी निथर उपतहसील के कोयल के साथ लगती जगह पर एक अप्पलएड फ़ॉर आल्टो गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गयी जो सड़क से लगभग पांच सौ मीटर खाई में जा गिरी जिसका टेम्परेरी नंबर HP 2290 C है जिसमें 3 लोग सवार थे जिसमें एक व्यकि की मौके पर ही मौत हो गई ये दुर्घटना लगभग रात 11 बजे की है जब दुर्घटना हुई उसका धमाका इतनी ज़ोर का था कि स्थानीय लोग तुरन्त घटना की जगह पर इकठ्ठे हो गए ।
कोयल गाँव के लोगों ने कड़ी मुश्क़त के बाद घायलों को दुर्घटना की जगह से निकाला उन्हें रामपुर खनेरी हॉस्पिटल ले गए जहां उनका उपचार चला हुआ है मृतक की पहचान रवि कुमार पुत्र मान सिंह शारवी निवासी उपतहसील निथर का निवासी है इसकी पुष्टि एसएचओ ब्रो बीआर मेहता ने की ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
घायलों में रमेश कुमार पुत्र नंदलाल गांव गौरा मशनु व ढाबे राम कुल्लु बंजार के निवासी के रूप में हुई है दुर्घटना के कारणों का पता नही चल पाया ब्रो पुलिस जांच में जुटी है ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -