
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर ! पँचायत के समग्र विकास में समर्पित एवं निष्काम भूमिका जनप्रतिनिधीयों को निभानी चाहिए। बुधवार को अवाहदेवी मंदिर सरायं में भोरंज भाजपा मंडल द्वारा आयोजित पँचायत प्रतिनिधी सम्मान समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने जनीतिनिधियों का आह्वान करते हुए यह बात कही। प्रो० धुमल के बतौर मुख्यातिथि सम्मान समारोह में पहुंचने पर भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी व मण्डल अध्यक्ष देश राज शर्मा ने शाल टोपी पहना कर उनका स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर बराड़ा, पंजोत, समीरपुर, दाड़ी, बगवाड़ा, चंबोह, टिक्कर बुहला, कंजयाण, दिम्मी, डाडु, कैहरवीं, बजडोह, बधानी, दरब्यार, अम्मन, कोट लंगसा और ढनवान पंचायतों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। प्रो० धूमल ने पँचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप में से अधिक्तर लोग दूसरी या तीसरी बार पँचायत चुनावों में विजयी रहते हुए एक बार फिर से जनता की सेवा के लिए चुने गए हैं। आपने पूर्व में अच्छी तरह जनता की उम्मीदों की कसौटी पर खरा उतर कर अपना प्रदर्शन किया तभी आपको फिर से सेवा का मौका मिला है। आप सब इसी तन्मयता व निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाएं व जनसमस्याओं को दूर कर क्षेत्र के विकास की गाथा लिखें। जो लोग पहली बार जनसेवा के लिए चुन कर आए हैं उन्हें केंद्र व प्रदेश सरकार की जन हितैषी योजनाओं को अपनी कार्य योजना का मध्य बिंदु बना कर पात्र व जरूरतमंद लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने में अपने प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेन्दर अत्री व ज़िला महामंत्री अभ्यवीर लवली सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
हमीरपुर ! पँचायत के समग्र विकास में समर्पित एवं निष्काम भूमिका जनप्रतिनिधीयों को निभानी चाहिए। बुधवार को अवाहदेवी मंदिर सरायं में भोरंज भाजपा मंडल द्वारा आयोजित पँचायत प्रतिनिधी सम्मान समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने जनीतिनिधियों का आह्वान करते हुए यह बात कही। प्रो० धुमल के बतौर मुख्यातिथि सम्मान समारोह में पहुंचने पर भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी व मण्डल अध्यक्ष देश राज शर्मा ने शाल टोपी पहना कर उनका स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर बराड़ा, पंजोत, समीरपुर, दाड़ी, बगवाड़ा, चंबोह, टिक्कर बुहला, कंजयाण, दिम्मी, डाडु, कैहरवीं, बजडोह, बधानी, दरब्यार, अम्मन, कोट लंगसा और ढनवान पंचायतों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
प्रो० धूमल ने पँचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप में से अधिक्तर लोग दूसरी या तीसरी बार पँचायत चुनावों में विजयी रहते हुए एक बार फिर से जनता की सेवा के लिए चुने गए हैं। आपने पूर्व में अच्छी तरह जनता की उम्मीदों की कसौटी पर खरा उतर कर अपना प्रदर्शन किया तभी आपको फिर से सेवा का मौका मिला है। आप सब इसी तन्मयता व निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाएं व जनसमस्याओं को दूर कर क्षेत्र के विकास की गाथा लिखें। जो लोग पहली बार जनसेवा के लिए चुन कर आए हैं उन्हें केंद्र व प्रदेश सरकार की जन हितैषी योजनाओं को अपनी कार्य योजना का मध्य बिंदु बना कर पात्र व जरूरतमंद लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने में अपने प्रयास करने चाहिए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस अवसर पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेन्दर अत्री व ज़िला महामंत्री अभ्यवीर लवली सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -