
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! कोरोंना टीकाकरण के तहत 18 प्लस और 45 वर्ष से अधिक टीकाकरण लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में 26 जून 2021 को होने वाले टीकाकरण की सूची जारी कर दी है। टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है 26 जून को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एम सी एच मेडिकल कॉलेज चम्बा, गवर्नमेंट सीनियर स्कूल कुथेड़, उदयपुर, राजकीय कन्या विद्यालय चंबा ग्राम पंचायत हरिपुर सरोल फोरेस्ट रेस्ट हाउस साहू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, पुखरी चनेड़ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में टीकाकरण किया जा रहा है। स्वस्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा गवर्नमेंट सीनियर स्कूल तीसा, चांजु, ग्राम पंचायत गुईला उप स्वास्थ्य केंद्र लड़ान, थनेईकोठी गुलेई में टीकाकरण किया जाएगा स्वस्थ्य खंड किहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगी, वांगल, ब्रगाल, सूंडला, तेलका, डण्डी, डीयूर तुगाला भूनाड़ और सिविल हॉस्पिटल सलूनी और किहार में टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य खंड भरमौर स्वास्थ्य केंद्र लाहल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में टीकाकरण किया जायगा। स्वास्थ्य खंड चूड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहला, ग्राम पंचायत लुडू, देवीदेहरा, बलोठं गवर्नमेंट हाई स्कूल रनढ़ो , करिया, वटोट और स्वस्थ्य केंद्र छतरेडी में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। स्वस्थ्य खंड समौट सिविल हॉस्पिटल डलहौजी चुवाडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी आगन बाड़ी रकड, काली आगन बाड़ी मोरनू, स्वस्थ्य केंद पातका , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयूनता समोंट और बचत भवन डलहोंज़ी में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।सिविल हॉस्पिटल किलाड़ उप स्वास्थ्य केंद्र प्रेग्रा मिनधल में टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इन शिविरों में जा कर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठाये कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और कोविड-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें।
चम्बा ! कोरोंना टीकाकरण के तहत 18 प्लस और 45 वर्ष से अधिक टीकाकरण लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में 26 जून 2021 को होने वाले टीकाकरण की सूची जारी कर दी है।
टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है 26 जून को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एम सी एच मेडिकल कॉलेज चम्बा, गवर्नमेंट सीनियर स्कूल कुथेड़, उदयपुर, राजकीय कन्या विद्यालय चंबा ग्राम पंचायत हरिपुर सरोल फोरेस्ट रेस्ट हाउस साहू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, पुखरी चनेड़ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में टीकाकरण किया जा रहा है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
स्वस्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा गवर्नमेंट सीनियर स्कूल तीसा, चांजु, ग्राम पंचायत गुईला उप स्वास्थ्य केंद्र लड़ान, थनेईकोठी गुलेई में टीकाकरण किया जाएगा स्वस्थ्य खंड किहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगी, वांगल, ब्रगाल, सूंडला, तेलका, डण्डी, डीयूर तुगाला भूनाड़ और सिविल हॉस्पिटल सलूनी और किहार में टीका लगाया जा रहा है।
स्वास्थ्य खंड भरमौर स्वास्थ्य केंद्र लाहल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में टीकाकरण किया जायगा। स्वास्थ्य खंड चूड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहला, ग्राम पंचायत लुडू, देवीदेहरा, बलोठं गवर्नमेंट हाई स्कूल रनढ़ो , करिया, वटोट और स्वस्थ्य केंद्र छतरेडी में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
स्वस्थ्य खंड समौट सिविल हॉस्पिटल डलहौजी चुवाडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी आगन बाड़ी रकड, काली आगन बाड़ी मोरनू, स्वस्थ्य केंद पातका , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयूनता समोंट और बचत भवन डलहोंज़ी में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।सिविल हॉस्पिटल किलाड़ उप स्वास्थ्य केंद्र प्रेग्रा मिनधल में टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इन शिविरों में जा कर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठाये कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और कोविड-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -