
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 01 दिसंबर [ शिवानी ] ! पहली कैबिनेट का है इंतजार मुख्यमंत्री से बैठक करके लौटे जिला अध्यक्ष ने बताई मुख्यमंत्री आदरणीय सुखविंदर सुक्खू की प्रतिबद्धता चाहे जो भी हो पहली कैबिनेट में लागू होगी पुरानी पेंशन कांग्रेस अपने वचन पर अटल है। अमित जरयाल पूर्व जिला अध्यक्ष एवम राज्य प्रचार सचिव ने विधायक महोदय को टोपी पहनाकर उनको बधाई दी ।महिला विंग जिला अध्यक्ष रचना महाजन , राज्य उपाध्यक्ष सुषमा चौहान, जिला महिला विंग महासचिव श्रेष्टा शर्मा , जिला महिला विंग कोषाध्यक्ष कृष्णा कोहली और अन्य महिला साथियों ने विधायक महोदय को शाल ओढ़ाकर महासंघ की और से बधाई प्रेषित की । जिला अध्यक्ष सुनील जरयाल जिला महासचिव विजय शर्मा और साथ में मौजूद भिन्न भिन्न खंडों के खंड अध्यक्षों ,महासचिवों जिला और राज्य कार्यकारिणी सदस्यों एवम एनपीएस कर्मचारी महासंघ के अन्य कर्मचारी साथियों ने मिलकर विधायक महोदय को प्रेमपूर्वक चंबा थाल महासंघ की और से भेंट किया । आदरणीय विधायक महोदय ने महासंघ को आश्वस्त किया कि सबसे पहला कार्य उनकी पुरानी पेंशन योजना बहाली ही है और मुख्यमंत्री महोदय इसकी घोषणा कर चुके हैं हम सभी विधायक पुरानी पेंशन योजना के पक्षधर हैं । चुनावों में वोट फॉर ओपीएस अभियान का सीधा सीधा लाभ मिलने पर सभी कर्मचारी साथियों का विधायक महोदय ने धन्यवाद भी किया । जिला अध्यक्ष एनपीएस कर्मचारी महासंघ चंबा सुनील जरयाल ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना बहाली के अतिरिक्त जिला चंबा की शिक्षा व्यवस्था और मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं पर भी उनसे सार्थक चर्चा हुई । जरयाल ने बताया कि महासंघ की और से उन्हें बधाईयां दी गई । इस मौके पर उनके साथ जिला कोषाध्यक्ष व्यास देव , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हितेंद्र सिंह, जिला सलाहकार मनीष चौना, खंड अध्यक्ष कियानी रविंदर ठाकुर, सदर खंड अध्यक्ष विशाल मिन्या, खंड हरदासपुरा अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, पूर्व खंड अध्यक्ष मेहला योग राज , आईटी सेल प्रभारी महिला विंग रजनी , विद्या देवी, वीना देवी, खंड अध्यक्ष महिला विंग हरदासपुरा इंदिरा भूषण , खंड महासचिव दिनेश डोगरा , दिनेश जरयाल, योगेश, किरण, रमेश , मोहिंदर सिंह उपाध्यक्ष, और बहुत से कर्मचारी साथी मौजूद रहे । https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 01 दिसंबर [ शिवानी ] ! पहली कैबिनेट का है इंतजार मुख्यमंत्री से बैठक करके लौटे जिला अध्यक्ष ने बताई मुख्यमंत्री आदरणीय सुखविंदर सुक्खू की प्रतिबद्धता चाहे जो भी हो पहली कैबिनेट में लागू होगी पुरानी पेंशन कांग्रेस अपने वचन पर अटल है।
अमित जरयाल पूर्व जिला अध्यक्ष एवम राज्य प्रचार सचिव ने विधायक महोदय को टोपी पहनाकर उनको बधाई दी ।महिला विंग जिला अध्यक्ष रचना महाजन , राज्य उपाध्यक्ष सुषमा चौहान, जिला महिला विंग महासचिव श्रेष्टा शर्मा , जिला महिला विंग कोषाध्यक्ष कृष्णा कोहली और अन्य महिला साथियों ने विधायक महोदय को शाल ओढ़ाकर महासंघ की और से बधाई प्रेषित की । जिला अध्यक्ष सुनील जरयाल जिला महासचिव विजय शर्मा और साथ में मौजूद भिन्न भिन्न खंडों के खंड अध्यक्षों ,महासचिवों जिला और राज्य कार्यकारिणी सदस्यों एवम एनपीएस कर्मचारी महासंघ के अन्य कर्मचारी साथियों ने मिलकर विधायक महोदय को प्रेमपूर्वक चंबा थाल महासंघ की और से भेंट किया । आदरणीय विधायक महोदय ने महासंघ को आश्वस्त किया कि सबसे पहला कार्य उनकी पुरानी पेंशन योजना बहाली ही है और मुख्यमंत्री महोदय इसकी घोषणा कर चुके हैं हम सभी विधायक पुरानी पेंशन योजना के पक्षधर हैं । चुनावों में वोट फॉर ओपीएस अभियान का सीधा सीधा लाभ मिलने पर सभी कर्मचारी साथियों का विधायक महोदय ने धन्यवाद भी किया । जिला अध्यक्ष एनपीएस कर्मचारी महासंघ चंबा सुनील जरयाल ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना बहाली के अतिरिक्त जिला चंबा की शिक्षा व्यवस्था और मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं पर भी उनसे सार्थक चर्चा हुई । जरयाल ने बताया कि महासंघ की और से उन्हें बधाईयां दी गई । इस मौके पर उनके साथ जिला कोषाध्यक्ष व्यास देव , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हितेंद्र सिंह, जिला सलाहकार मनीष चौना, खंड अध्यक्ष कियानी रविंदर ठाकुर, सदर खंड अध्यक्ष विशाल मिन्या, खंड हरदासपुरा अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, पूर्व खंड अध्यक्ष मेहला योग राज , आईटी सेल प्रभारी महिला विंग रजनी , विद्या देवी, वीना देवी, खंड अध्यक्ष महिला विंग हरदासपुरा इंदिरा भूषण , खंड महासचिव दिनेश डोगरा , दिनेश जरयाल, योगेश, किरण, रमेश , मोहिंदर सिंह उपाध्यक्ष, और बहुत से कर्मचारी साथी मौजूद रहे ।- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -