
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 15 जनवरी [ शिवानी ] ! जिला के पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत हुए एक हादसे में कार में सवार 5 लोग जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार जोत से चुवाड़ी मार्ग पर चलुण नामक स्थान पर चालक ने अज्ञात कारणों से ऑल्टो कार नंबर एचपी 57,9868 से नियंत्रण खो दिया जिसके चलते कार खाई में जा गिरी। इस हादसे के समय कार में चालक समेत 5 लोग सवार थे जो हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया है। घायलों में कुलेरा गांव का 25 वर्षीय चालक राहुल कुमार, गुलाड़ निवासी 20 वर्षीय महिंद्र सिंह, तारागढ़ के गांव बंदेरा का 27 वर्षीय नीतीश, उसकी 24 वर्षीय पत्नी सीमा देवी तथा कांगड़ा जिला के सुल्याली के डडेयु निवासी 7 वर्षीय रियांशी पठानिया शामिल हैं। सभी घायलों को टांडा रैफर कर दिया गया है। 2 घायलों को 2500 2500 जबकि 3 घायलों को 5000 5000 की फौरी राहत राजस्व विभाग की ओर से प्रदान की गई है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 15 जनवरी [ शिवानी ] ! जिला के पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत हुए एक हादसे में कार में सवार 5 लोग जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार जोत से चुवाड़ी मार्ग पर चलुण नामक स्थान पर चालक ने अज्ञात कारणों से ऑल्टो कार नंबर एचपी 57,9868 से नियंत्रण खो दिया जिसके चलते कार खाई में जा गिरी।
इस हादसे के समय कार में चालक समेत 5 लोग सवार थे जो हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया है। घायलों में कुलेरा गांव का 25 वर्षीय चालक राहुल कुमार, गुलाड़ निवासी 20 वर्षीय महिंद्र सिंह, तारागढ़ के गांव बंदेरा का 27 वर्षीय नीतीश, उसकी 24 वर्षीय पत्नी सीमा देवी तथा कांगड़ा जिला के सुल्याली के डडेयु निवासी 7 वर्षीय रियांशी पठानिया शामिल हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
सभी घायलों को टांडा रैफर कर दिया गया है। 2 घायलों को 2500 2500 जबकि 3 घायलों को 5000 5000 की फौरी राहत राजस्व विभाग की ओर से प्रदान की गई है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -