
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,10 जनवरी [ शिवानी ] ! साहो क्षेत्र के युवा गायक कर्मो भारद्वाज का पहाड़ी गीत "बेईमान सरलो" लांच हो गया है । इसका विमोचन करियां वार्ड के जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने रविवार को किया ।इस गाने को लिखा है बहादुर भारद्वाज ने संगीत दिया है अजय विमल ने एडिटर हैं बॉबी ठाकुर। इसमें अभिनय किया है शाकीव शेख व लतिका शर्मा ने । इस गीत को साहो क्षेत्र की हसीं वादियों में फिलमाया गया है । कर्मो भारद्वाज ने इस गाने में सहयोग और विमोचन के लिये जिला परिषद मनोज मनु व गायक सुभाष प्रिंस का धन्यवाद किया । उन्होने बताया कि इससे पहले भी वो माता खुण्डी का भजन गा चुके हैं जिसे यूट्यूब पर हजारों लोगों ने खूब पसंद किया उसी को देखते हुए यह नया पहाड़ी गीत हमने तैयार किया है। वहीं जिला परिषद मनोज मनु ने साल घाटी के उभरते हुए कलाकार कर्मो भारद्वाज को उनके दूसरे गीत के विमोचन हेतू बधाई दी । उन्होने बताया कि कर्मो भारद्वाज और उसकी टीम ने इस गीत को बनाने में काफी मेहनत की है । उन्होने सभी से इस गाने को लाइक शेअर और कमेंट रूपी सहयोग का आहवान किया है ।
चम्बा ,10 जनवरी [ शिवानी ] ! साहो क्षेत्र के युवा गायक कर्मो भारद्वाज का पहाड़ी गीत "बेईमान सरलो" लांच हो गया है । इसका विमोचन करियां वार्ड के जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने रविवार को किया ।इस गाने को लिखा है बहादुर भारद्वाज ने संगीत दिया है अजय विमल ने एडिटर हैं बॉबी ठाकुर। इसमें अभिनय किया है शाकीव शेख व लतिका शर्मा ने । इस गीत को साहो क्षेत्र की हसीं वादियों में फिलमाया गया है ।
कर्मो भारद्वाज ने इस गाने में सहयोग और विमोचन के लिये जिला परिषद मनोज मनु व गायक सुभाष प्रिंस का धन्यवाद किया । उन्होने बताया कि इससे पहले भी वो माता खुण्डी का भजन गा चुके हैं जिसे यूट्यूब पर हजारों लोगों ने खूब पसंद किया उसी को देखते हुए यह नया पहाड़ी गीत हमने तैयार किया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं जिला परिषद मनोज मनु ने साल घाटी के उभरते हुए कलाकार कर्मो भारद्वाज को उनके दूसरे गीत के विमोचन हेतू बधाई दी । उन्होने बताया कि कर्मो भारद्वाज और उसकी टीम ने इस गीत को बनाने में काफी मेहनत की है । उन्होने सभी से इस गाने को लाइक शेअर और कमेंट रूपी सहयोग का आहवान किया है ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -