
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,28 जनवरी ! ग्राम पंचायत भलेई में एनएचपीसी के चमेरा पावर स्टेशन-I द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। भलेई गाँव में आयोजित यह चिकित्सा शिविर भलेई गाँव के पंचायत के सहयोग से लगाया गया जिसमें एनएचपीसी के चमेरा पावर स्टेशन-I के चिकित्सा विभाग एवं पैरा मेडिकल टीम ने अपनी सेवाएं दीं। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का विधिवत शुभारंभ चमेरा पावर स्टेशन -I व सेवा-II पावर स्टेशन के समूह महाप्रबन्धक (प्रभारी) श्री सुप्रकाश अधिकारी ने महाप्रबंधक (सिविल) श्रीमति भारती गुप्ता, प्रधान, ग्राम पंचायत भलेई, चमेरा पावर स्टेशन -I से डॉ. सीमा चौधरी, वरिष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी , डॉ महेश चन्द्र, वरिष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति में किया । इस अवसर पर प्रधान, ग्राम पंचायत भलेई ने चमेरा पावर स्टेशन -I व सेवा-II पावर स्टेशन के समूह महाप्रबन्धक (प्रभारी) श्री सुप्रकाश अधिकारी एवं महाप्रबंधक (सिविल) श्रीमति भारती गुप्ता को पौधा भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर चमेरा पावर स्टेशन -I व सेवा-II पावर स्टेशन के समूह महाप्रबन्धक (प्रभारी) श्री सुप्रकाश अधिकारी ने कहा कि एनएचपीसी अनवरत विद्युत उत्पादन के साथ-साथ अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी को समझते हुए समय-समय पर आसपास के स्थानीय क्षेत्रों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करता रहता है एवं सदैव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए प्रयासरत है। इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान आए हुए मरीजों की चिकित्सा जाँच कर उचित सलाह दी गई । इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में नि:शुल्क ब्लड प्रैशर, ब्लड शुगर, व ईसीजी टेस्ट भी किए गए तथा आवश्यक दवाइयाँ भी दिए गए। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने चंबा के इस दूर-दराज के गाँव में आकर सामुदायिक स्वास्थ्य की दिशा में एनएचपीसी द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की। इस चिकित्सा शिविर का बड़ी संख्या में महिलाओं,पुरुष व बच्चों सहित 170 स्थानीय लोगों ने लाभ उठाया। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -