
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,29 दिसंबर ! चमेरा पावर स्टेशन-I में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को गति देने व हिंदीमय वातावरण सृजित करने के उद्देश्य से 28 को पावर स्टेशन के स्काड़ा हाल में एक काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री प्रवेश कुमार जैन, श्रीमती अनुराधा जैन,धर्मपत्नी, समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) महोदय तथा कविगणों ने भारतीय परंपरा के अनुसार दीप प्रज्ज्वलित करके किया । काव्य संगोष्ठी के प्रारम्भ में समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) महोदय द्वारा आमंत्रित कवियों को हिमाचली शाल व टोपी एवं पौधे देकर सम्मानित किया गया । इस काव्य संगोष्ठी में जिला चंबा के चार कवियों को आमंत्रित किया गया था। काव्य संगोष्ठी की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम कवयित्री श्रीमति उपासना ‘पुष्प’ ने काव्य प्रस्तुति दी। उसके उपरांत कवि श्री अशोक ‘दर्द’ ने अपनी पहाड़ी और हिंदी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया । कवि श्री विशाल वर्मा ने चुटीली व्यंग्य कविताओं से श्रोताओं का मनोरंजन किया । मानवीय संवेदनाओं के कवि श्री बलदेव मोहन खोसला ने अपनी शानदार काव्य प्रस्तुति विशेषकर डलहौज़ी के ऊपर लिखी कविता “कौन छोड़कर जाए डलहौजी तेरी सड़कों को” से श्रोताओं को विभिन्न काव्य रसों से सराबोर कर दिया। कवियों ने विभिन्न सामाजिक व व्यावहारिक विषयों पर कविता सुना कर सभी का दिल जीत लिया। कवियों द्वारा प्रस्तुत रचनाएँ समयानुकूल, प्रेरणादायक एवं स्वस्थ मनोरंजन से भरपूर रही। इसके अलावा, राजभाषा की प्रगति एवं प्रचार-प्रसार के लिए चमेरा पावर स्टेशन-I के बांध व जलाशय, एचएमडी विभाग और पावर हाउस के कार्मिकों के लिए “राजभाषा हिंदी का महत्व” विषय पर हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसके विजेताओं को काव्य संगोष्ठी के दौरान समूह महाप्रबंधक- प्रभारी महोदय एवं आमंत्रित कविगणों द्वारा पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक (सिविल) श्री दीपक रत्न सागर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण व कार्मिकगण, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा ,29 दिसंबर ! चमेरा पावर स्टेशन-I में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को गति देने व हिंदीमय वातावरण सृजित करने के उद्देश्य से 28 को पावर स्टेशन के स्काड़ा हाल में एक काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री प्रवेश कुमार जैन, श्रीमती अनुराधा जैन,धर्मपत्नी, समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) महोदय तथा कविगणों ने भारतीय परंपरा के अनुसार दीप प्रज्ज्वलित करके किया । काव्य संगोष्ठी के प्रारम्भ में समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) महोदय द्वारा आमंत्रित कवियों को हिमाचली शाल व टोपी एवं पौधे देकर सम्मानित किया गया ।
इस काव्य संगोष्ठी में जिला चंबा के चार कवियों को आमंत्रित किया गया था। काव्य संगोष्ठी की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम कवयित्री श्रीमति उपासना ‘पुष्प’ ने काव्य प्रस्तुति दी। उसके उपरांत कवि श्री अशोक ‘दर्द’ ने अपनी पहाड़ी और हिंदी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया । कवि श्री विशाल वर्मा ने चुटीली व्यंग्य कविताओं से श्रोताओं का मनोरंजन किया । मानवीय संवेदनाओं के कवि श्री बलदेव मोहन खोसला ने अपनी शानदार काव्य प्रस्तुति विशेषकर डलहौज़ी के ऊपर लिखी कविता “कौन छोड़कर जाए डलहौजी तेरी सड़कों को” से श्रोताओं को विभिन्न काव्य रसों से सराबोर कर दिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
कवियों ने विभिन्न सामाजिक व व्यावहारिक विषयों पर कविता सुना कर सभी का दिल जीत लिया। कवियों द्वारा प्रस्तुत रचनाएँ समयानुकूल, प्रेरणादायक एवं स्वस्थ मनोरंजन से भरपूर रही।
इसके अलावा, राजभाषा की प्रगति एवं प्रचार-प्रसार के लिए चमेरा पावर स्टेशन-I के बांध व जलाशय, एचएमडी विभाग और पावर हाउस के कार्मिकों के लिए “राजभाषा हिंदी का महत्व” विषय पर हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसके विजेताओं को काव्य संगोष्ठी के दौरान समूह महाप्रबंधक- प्रभारी महोदय एवं आमंत्रित कविगणों द्वारा पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक (सिविल) श्री दीपक रत्न सागर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण व कार्मिकगण, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -