
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,03 जनवरी [ ज्योति ] ! आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "समर्पण 2024" के दुसरे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि दुसरे दिन सर्वप्रथम स्वयंसेवी प्रिया शर्मा द्वारा पहले दिन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत एन एस एस गीत "उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें" गाकर दिन की शुरुआत की । पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार दुसरे दिन स्वयंसेवियों द्वारा शीतला मंदिर के साथ नदी किनारे सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा रास्तों की सफाई की, बाढ़ की वजह से नदी किनारे व रास्तो में आयी रेत को हटाया, कूड़ा करकट हटाया, मंदिर परिसर की सफाई की, नदी किनारे पड़ा कूड़ा व प्लास्टिक इकट्ठा किया । स्वयंसेवियों द्वारा इकट्ठा किया हुआ प्लास्टिक नगर परिषद चम्बा को सौंपा गया। स्वच्छ चम्बा - सुंदर चम्बा, प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ, प्लास्टिक मुक्त चम्बा- सुंदर चम्बा, पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ के नारे लगाकर कसाकड़ा वार्ड, शीतला पुल के आस पास के दुकानदारों व अन्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया । इस दौरान नगर परिषद चम्बा के कर्मियों द्वारा भी अभियान में सहयोग किया गया । अकादमिक सत्र में सहायक आचार्य प्रोफेसर संतोष देवी ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की । उन्होंने अर्थशास्त्र व वाणिज्य विषय सम्बंधित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने वाणिज्यिक बैंकिंग, आर्थिक विकास और योजनाएं, आर्थिक संगठन, मुद्रांकन, मुद्रांकन नीतियां, मुद्रा आयात, वित्तीय प्रबंधन, वित्तीय नियोजन, वित्तीय संस्थान, जी डी पी , महंगाई, बजट, सूक्ष्म और समष्टि अर्थशास्त्र, निवेश व्यवस्थिति, वित्तीय रिपोर्टिंग, वित्तीय नियंत्रण, वित्तीय योजना, राष्ट्रीय सकल आय इत्यादि संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साँझा की। उन्होंने स्वयंसेवियों को व्यक्तित्व विकास हेतु जागरूक किया । प्रोफेसर संतोष ने स्वयंसेवियों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कसाकड़ा वार्ड के नगर परिषद सदस्य देवेंद्र शर्मा, नगर परिषद चम्बा के कर्मचारी, कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर संतोष , शीतला माता मंदिर सदस्य, पुजारी व स्वयंसेवियों मेंतरुण, दीक्षा, प्रियंका, कुलदीप, जश्नदीप, लेख राज, धीरेन्द्र सिंह, रोहन, सूजल, वर्षा जरयाल, नवीन, विजय,पिंकू, चुना, दीपक, आरती, शालू, जितेंद्र, मनु, लतू, प्रिया शर्मा, ज्योति, सुनीता, अंजली इत्यादि उपस्थित रहे ।
चम्बा ,03 जनवरी [ ज्योति ] ! आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "समर्पण 2024" के दुसरे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि दुसरे दिन सर्वप्रथम स्वयंसेवी प्रिया शर्मा द्वारा पहले दिन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत एन एस एस गीत "उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें" गाकर दिन की शुरुआत की । पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार दुसरे दिन स्वयंसेवियों द्वारा शीतला मंदिर के साथ नदी किनारे सफाई अभियान चलाया गया ।
इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा रास्तों की सफाई की, बाढ़ की वजह से नदी किनारे व रास्तो में आयी रेत को हटाया, कूड़ा करकट हटाया, मंदिर परिसर की सफाई की, नदी किनारे पड़ा कूड़ा व प्लास्टिक इकट्ठा किया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
स्वयंसेवियों द्वारा इकट्ठा किया हुआ प्लास्टिक नगर परिषद चम्बा को सौंपा गया। स्वच्छ चम्बा - सुंदर चम्बा, प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ, प्लास्टिक मुक्त चम्बा- सुंदर चम्बा, पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ के नारे लगाकर कसाकड़ा वार्ड, शीतला पुल के आस पास के दुकानदारों व अन्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया । इस दौरान नगर परिषद चम्बा के कर्मियों द्वारा भी अभियान में सहयोग किया गया ।
अकादमिक सत्र में सहायक आचार्य प्रोफेसर संतोष देवी ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की । उन्होंने अर्थशास्त्र व वाणिज्य विषय सम्बंधित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने वाणिज्यिक बैंकिंग, आर्थिक विकास और योजनाएं, आर्थिक संगठन, मुद्रांकन, मुद्रांकन नीतियां, मुद्रा आयात, वित्तीय प्रबंधन, वित्तीय नियोजन, वित्तीय संस्थान, जी डी पी , महंगाई, बजट, सूक्ष्म और समष्टि अर्थशास्त्र, निवेश व्यवस्थिति, वित्तीय रिपोर्टिंग, वित्तीय नियंत्रण, वित्तीय योजना, राष्ट्रीय सकल आय इत्यादि संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साँझा की। उन्होंने स्वयंसेवियों को व्यक्तित्व विकास हेतु जागरूक किया । प्रोफेसर संतोष ने स्वयंसेवियों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर कसाकड़ा वार्ड के नगर परिषद सदस्य देवेंद्र शर्मा, नगर परिषद चम्बा के कर्मचारी, कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर संतोष , शीतला माता मंदिर सदस्य, पुजारी व स्वयंसेवियों मेंतरुण, दीक्षा, प्रियंका, कुलदीप, जश्नदीप, लेख राज, धीरेन्द्र सिंह, रोहन, सूजल, वर्षा जरयाल, नवीन, विजय,पिंकू, चुना, दीपक, आरती, शालू, जितेंद्र, मनु, लतू, प्रिया शर्मा, ज्योति, सुनीता, अंजली इत्यादि उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -